झील घूमने गई एक्ट्रेस अचानक हुई लापता, 4 साल का बेटा नाव में सोता मिला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 10, 2020 09:30 IST2020-07-10T09:30:08+5:302020-07-10T09:30:08+5:30

एक्ट्रेस नाया अपने बेटे के साथ एक किराए की नाव लेकर स्विमिंग पर गई थीं। लेकिन करीब तीन घंटे बाद एक दूसरी नांव के लोगों को उनका बेटा अकेला नाव में मिला

Glee actress Naya Rivera feared drowned during boat trip with 4-year-old son | झील घूमने गई एक्ट्रेस अचानक हुई लापता, 4 साल का बेटा नाव में सोता मिला

अचानक एक्ट्रेस हुई गायब (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsअमेरिकी एक्ट्रेस नाया रिवेरा अचानक सुर्खियों में आ गई हैंएक्ट्रेस नाया रिवेरा कहीं गायब हो गई हैं

अमेरिकी एक्ट्रेस नाया रिवेरा अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस नाया रिवेरा कहीं गायब हो गई हैं। एक्ट्रेस के लापता होने से हड़कंप मच गया है।  नाया 8 जुलाई को अपने चार के बेटे जोसी के साथ कैलिफोर्निया लेक पीरू में बोट (नांव) लेकर गईं थीं और यहां से गायब हो गईं।  किसी को समझ नहीं आ रहा है एक्ट्रेस अचानक कहां चली गईं।

टाइम्स की खबर के अनुसार एक्ट्रेस नाया अपने बेटे के साथ एक किराए की नाव लेकर स्विमिंग पर गई थीं। लेकिन  करीब तीन घंटे बाद एक दूसरी नांव के लोगों को उनका बेटा अकेला नांव में मिला। बताया जा रहा है कि  उस वक्त  बेटे ने लाइफ जैकेट  पहने थी जो नांव में अकेला सो रहा था और वहां एक एडल्ट की लाइफ जैकेट भी पड़ी थी। 


वेंचुरा काउंटी के शेरिफ विभाग ने ट्वीट कर लिखा, 'पिरु झील में संभावित डूबने वाले इंसान की तलाश की जा रही है।' इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने यह जानकारी दी कि गायब हुआ शख्स कोई और नहीं बल्कि नाया रिवेरा (33) हैं। अब उन्हें ढूंढा जा रहा है। बुधवार को उनकी तलाश जारी रही लेकिन वो नहीं मिलीं। नाया के बेटे ने बताया कि वो अपनी मां के साथ यहां स्विमिंग करने आए थे, लेकिन उनकी मां लौटी नहीं। 

नाया रिवेरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने आखिरी पोस्ट 7 जुलाई को किया था जिसमें वो अपने बेटे संग नजर आ रही थीं। इस फोटो को पोस्ट कर उन्होंने लिखा था, 'केवल हम दोनों।'

Web Title: Glee actress Naya Rivera feared drowned during boat trip with 4-year-old son

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे