नवरात्रि के दौरान एक गौरी के बेटे को जेल में डाल दिया गया, बोले देवदत्त पटनायक- हिंदुत्व बॉलीवुड में व्यस्त है
By अनिल शर्मा | Updated: October 12, 2021 16:21 IST2021-10-12T16:05:19+5:302021-10-12T16:21:17+5:30
इस बीच पुराण शास्त्री देवदत्त पटनायक ने अपने ही अंदाज में मामले का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि का समय चल रहा है और इसी दौरान गौरी के बेटे को जेल में डाल दिया गया है।

नवरात्रि के दौरान एक गौरी के बेटे को जेल में डाल दिया गया, बोले देवदत्त पटनायक- हिंदुत्व बॉलीवुड में व्यस्त है
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त एक क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने को लेकर जेल में बंद हैं। मामले में एनसीबी अब तक 18 गिरफ्तारियां कर चुकी हैं। नवरात्र का समय चल रहा है और मामले ने कई रंग ले लिए हैं। कई शाहरुख और गौरी खान के साथ इस मुसीबत में खड़े रहे वहीं कइयों ने इसपर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
इस बीच पुराण शास्त्री देवदत्त पटनायक ने अपने ही अंदाज में मामले का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि का समय चल रहा है और इसी दौरान गौरी के बेटे को जेल में डाल दिया गया है। देवदत्त ने यहां गौरी को मां दुर्गा के रूप में संदर्भित किया है। गौरतलब है कि शक्ति यानी देवी गौरी का आराधना का महापर्व चल रहा है। और एक गौरी के बेटे को जेल में डाल दिया गया।
कश्मीर में हिंदुओं का कत्ल किया जा रहा है।
— Devdutt Pattanaik (@devduttmyth) October 12, 2021
कश्मीर में सैनिकों की हत्या की जा रही है।
हिंदुत्व बॉलीवुड में व्यस्त है।
1000 साल पहले की घटनाओं की पुनरावृत्ति।
देवदत्त ने ट्वीट में लिखा- नवरात्रि के दौरान एक गौरी के बेटे को जेल में डाल दिया गया। इसके साथ ही अपने एक अन्य ट्वीट में देवदत्त ने कश्मीर में नागरिकों की हत्या को लेकर लिखा- कश्मीर में हिंदुओं का कत्ल किया जा रहा है। कश्मीर में सैनिकों की हत्या की जा रही है। हिंदुत्व बॉलीवुड में व्यस्त है। 1000 साल पहले की घटनाओं की पुनरावृत्ति।
During Navaratri a Gauri's son is put in jail.
— Devdutt Pattanaik (@devduttmyth) October 11, 2021
नवरात्रि के दौरान एक गौरी के बेटे को जेल में डाल दिया गया।
हाल ही में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी आर्यन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था जिसमें आरोप लगाया कि सिर्फ सरनेम खान होने की वजह से जांच एजेंसियां आर्यन के पीछे पड़ी हैं।
गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान को 3 अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज ड्रग्स पार्टी से गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी को लेकर बयान में कहा था कि क्रूज पर ड्रग्स की पार्टी चल रही थी जहां आर्यन भी थे। हालांकि एनसीबी ने कहा कि आर्यन ने ड्रग्स का सेवन नहीं किया था। आर्यन सहित 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे। वहीं पूछताछ के बाद 10 और गिरफ्तारियां हुई हैं। फिलहाल आर्यन न्यायिक हिरासत में है और मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है।