इन दिनों सिनेमा का काफी बुरा वक्त चल रहा है। बॉलीवुड (Bollywood) ने हाल ही में अपने दो नायाब सितारों को खोया। इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi kapoor) के जाने का गम अभी लोग भूला भी नहीं पाए थे। हाल ही में एक्टर मोहित बघेल का 27 साल की उम्र में निधन हुआ है।उत्तराखंड के कई सुपरहिट गीतों में अभिनय करने वाले अभिनेता जयपाल नेगी (Jaipal Negi) ने छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
अब एक्टर का अचानक निधन हुआ है। पौड़ी गढ़वाल के संगलाकोटी के रहने वाले जयपाल नेगी इन दिनों अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहने लगे हैं। जयपाल ने उत्तराखंड के कई सुपरहिट गानों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। वह नाटक का भी खास लगाव रखते थे।
बताजा रहा है कि जयपाल पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, उनको किडनी में समस्या थी।रविवार (24 मई) सुबह अचामक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें परिजन दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
उन्होंने 'पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की ' , ' न्योला न्योला' , ' चंद्रा छोरी' , छुमा छलाया आदि कई गानोंं में अभिनय के साथ इन पहाड़ी गीतों को गाया भी था। उनकी पत्नी कोमल राणा नेगी ' चंद्रा छोरी' फेम भी चर्चित अभिनेत्री हैं।