एकता कपूर की अल्ट बालाजी के चर्चित वेब शो गंदी बात से लोकप्रिय हुईं गहना वशिष्ठ को दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गहना को कार्डियोपल्मोनरी बाईपास पंप पर रखा गया है। इस बात की जानकारी गहना के प्रवक्ता फ्लिन रेमेडियोस ने दी है। उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि गहना को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद पश्चिमी मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले गहना को साल 2019 में एक शूटिंग के दौरान बीमार पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त गहना बिना कुछ खाए-पीए लगातार शूटिंग कर रही थीं जिसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। उस वक्त भी गहना कई दिनों तक अस्पताल में बेहोशी की हालत में रहीं।
प्रवक्ता ने कहा- गहना की हालत गंभीर
प्रवक्ता के मुताबिक गहना की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें नहीं देखा है। मुझे अभी उनसे मिलने के लिए अस्पताल जाना है। मुझे उनकी बिल्डिंग से किसी के जरिए खबर मिली कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। मुझे बताया गया कि वह बेहोश हैं और किसी के साथ बातचीत करने में सक्षम नहीं हैं। मैं अस्पताल में उनसे मिलने जाऊंगा और जो भी अपडेट होगा वो आपको दूंगा।