सुशांत मामले पर बोले गजेंद्र चौहान- सुप्रीम कोर्ट ने CBI को केस सौंपकर जनभावना की कद्र की

By मनाली रस्तोगी | Published: August 21, 2020 05:36 PM2020-08-21T17:36:21+5:302020-08-21T17:36:45+5:30

एफटीआईआई के पूर्व चेयरमैन और एक्टर गजेंद्र चौहान ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ये केस CBI को सौंपकर जनभावना की कद्र की है।

Gajendra Chauhan speaks on Sushant case; appreciates Supreme Court's decision | सुशांत मामले पर बोले गजेंद्र चौहान- सुप्रीम कोर्ट ने CBI को केस सौंपकर जनभावना की कद्र की

सुशांत मामले पर बोले गजेंद्र चौहान- सुप्रीम कोर्ट ने CBI को केस सौंपकर जनभावना की कद्र की

Highlights34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को हाल ही में सही ठहराया था

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। मगर फैंस और कई सेलेब्स इस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसी क्रम में सभी दिवंगत अभिनेता के लिए लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं। ऐसे में एफटीआईआई के पूर्व चेयरमैन और एक्टर गजेंद्र चौहान का बयान सामने आया है।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

सुशांत मामले में उनका कहना है, 'सुप्रीम कोर्ट ने ये केस सीबीआई को सौंपकर जनभावना की कद्र की है। सीबीआई  ने मुंबई पहुंचकर जांच भी शुरू कर दी है। मुझे उम्मीद है कि जल्द दूध का दूध पानी का पानी होगा। जो दोषी पाए जाएंगे उन्हें जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।' वैसे गजेंद्र चौहान अकेले सेलेब्रिटी नहीं हैं, जोकि सीबीआई जांच को सही ठहरा रहे हैं। उनसे पहले कई सेलेब्स सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ कर चुके हैं। 

मालूम हो, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को हाल ही में सही ठहराया था। बता दें, सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिये बाध्य करने सहित कई गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई थी। 

इसके बाद रिया ने पटना में दर्ज मामला मंबई ट्रांसफर करने का अनुरोध करते हुए अपनी याचिका में कहा था कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में काफी जांच कर चुकी है। 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।

Web Title: Gajendra Chauhan speaks on Sushant case; appreciates Supreme Court's decision

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे