पीएम मोदी को खुला खत लिखने वालों पर प्रसून जोशी व कंगना रनौत सहित 61 लोगों ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 26, 2019 10:38 IST2019-07-26T10:37:59+5:302019-07-26T10:38:22+5:30

देशभर धर्म और जाति के नाम बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के बीच देशभर की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी के नाम चिट्ठी लिखी। अब देश की 61 हस्तियों ने खुला खत लिखा है।

From Kangana Ranaut to Prasun Joshi, 61 Giggo wrote the open letter | पीएम मोदी को खुला खत लिखने वालों पर प्रसून जोशी व कंगना रनौत सहित 61 लोगों ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा

पीएम मोदी को खुला खत लिखने वालों पर प्रसून जोशी व कंगना रनौत सहित 61 लोगों ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा

देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स व कई बुद्धजीवी एक साथ नजर आए। दरअसल देशभर धर्म और जाति के नाम बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के बीच देशभर की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी के नाम चिट्ठी लिखी। अब देश की 61 हस्तियों ने खुला खत लिखा है।

अभिनेता कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, शास्त्रीय नृत्यांगना और सांसद सोनल मानसिंह, इंस्ट्रूमेंटलिस्ट पंडित विश्व मोहन भट्ट, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री सहित 61 हस्तियों ने 'सिलेक्टिव आउटरेज ऐंड फाल्स नेरेटिव्स' के खिलाफ एक ओपन लेटर लिखा है।




पीएम मोदी के समर्थन में लिखे पत्र में कहा गया कि पीएम के नाम पर इस तरह का पत्र लिखकर देश और प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। उस लेटर को साइन करने वाले लोग तब शांत थे जब आदिवासियों पर नक्सली हमले हुए, जब अलगाववादियों ने कश्मीर की स्कूलों में आग लगा दिए और जब आतंकवादियों द्वारा देश को 'टुकड़े टुकड़े' करने वाले नारे यहां की यूनिवर्सिटीज में लगाए गए।

कहा जा रहा है इनका ये खत 49 लोगों के द्वारा लिखे गए खत के विरोध में हैं।हाल ही में 49 लोगों ने देश के प्रधानमंत्री को खत लिख कर चिंता जताई थी।

किस किस ने लिखा लेटर

अदूर गोपालकृष्णन, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, बिनायक सेन, सौमित्र चटर्जी, अपर्ण सेन, कोंकणा सेन शर्मा, रेवती, श्याम बेनेगल, शुभा मुद्गल, अनुपम रॉय जैसी 49 हस्तियों के हस्ताक्षर से जारी की गई चिट्ठी में एंटी नेशनल और अर्बन नक्सल का टैग लगाने पर भी चिंता जताई गई है। साथ ही कहा गया है कि देश में एक ऐसा माहौल होना चाहिए जहां असहमति को कुचला नहीं जाना चाहिए।

Web Title: From Kangana Ranaut to Prasun Joshi, 61 Giggo wrote the open letter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे