फरेब की पहली झलक लॉन्च, सोशल मीडिया पर धूम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2020 20:08 IST2020-12-09T20:07:41+5:302020-12-09T20:08:45+5:30

बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही है। अब तो यह ट्रेंड बन गया। कोरोना कॉल में उम्मीद से अधिक बदलाव देखने को मिला।

First glimpse of Fareb launches Dhoom on social media Released on OTT trend | फरेब की पहली झलक लॉन्च, सोशल मीडिया पर धूम

ओटीटी ने सिनेमा जगत में नई क्रांति ला दी है। (file photo)

Highlightsसोशल मीडिया के जरिये लोगों का बीच साझा की है।सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। 

मुंबईः आज का दौर डिजिटल का हो चला है, जिसने लोगों में काफी परिवर्तन लाया है। कोई भी क्षेत्र क्यों न हो, फिलहाल हम यहां बात करेंगे सिनेमा जगत की, जिसमें कोरोना कॉल में उम्मीद से अधिक बदलाव देखने को मिला।

ऐसा इसलिये कह रहे हैं क्योंकि कभी किसी ने सोचा नहीं था कि बिना थियेटर के फिल्में रिलीज़ हो पायेगी, लेकिन ऐसा हुआ, बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही है। अब तो यह ट्रेंड बन गया। कोरियोग्राफर सुषमा सुनम हैं। ओटीटी ने सिनेमा जगत में नई क्रांति ला दी है।

इसी क्रांति में आगे बढ़ रहे हैं, हरियाणा के राजेश कुमार। बता दें कि राजेश बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म निर्माता और निर्देशक हैं, फिलहाल अब वह expolife ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरेब नामक सीरीज़ ला रहे हैं, जिसकी पहली ऑफिसियल झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये लोगों का बीच साझा की है, जो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। 

Web Title: First glimpse of Fareb launches Dhoom on social media Released on OTT trend

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे