रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को किया कबूल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 31, 2018 13:38 IST2018-05-31T13:38:12+5:302018-05-31T13:38:12+5:30
बॉलीवुड अभिनेता अक्सर अपनी लव स्टोरी के लिए सुर्खियों में रहते हैं। संजू के ट्रेलर रिलीज पर उन्होंने ये बात कही भी थी कि वह अब तक करीब 10 लड़कियों को डेट कर चुके हैं।

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को किया कबूल
मुंबई, 31 मई: बॉलीवुड अभिनेता अक्सर अपनी लव स्टोरी के लिए सुर्खियों में रहते हैं। संजू के ट्रेलर रिलीज पर उन्होंने ये बात कही भी थी कि वह अब तक करीब 10 लड़कियों को डेट कर चुके हैं। वहीं, बीते कई दिनों से उनके और आलिया भट्ट के लिंकअप की खबरें जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। ये दोनों अब अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में आलिया के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: खुलासा! पहली बार रणबीर कपूर ने बताया अब तक कितनी लड़कियों को किया है डेट
ऐसे में जीक्यू इंडिया से बात करने के दौरान अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने यहां इशारों में उसके साथ के अपने रिश्ते को स्वीकार किया है। उन्होंने आलिया भट्ट के साथ रिश्ते को लेकर दिल की बात कही । रणबीर से पूछा गया कि क्या सच में आप आलिया को डेट कर रहे हैं? रणबीर कपूर ने बताया, ‘हां, वो सचमुच अभी नईं हैं और मैं इस पर और ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।
जीक्यू इंडियाका उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर, एक व्यक्ति के रूप में, आलिया – सही शब्द क्या है- वो अभी बह रही हैं। जब मैं उनका काम देखता हूं, जब उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं, बल्कि जिंदगी में भी, वह जो कुछ भी देती है मैं उसे अपने लिए लेना चाहता हूं।’
इसके अलावा उनसे पूछा गया कि नए प्यार में पड़ने पर बेस्ट चीज क्या होती है, तो रणबीर ने बताया कि यह हमेशा बहुत खुशी देता है। एक नया व्यक्ति जीवन में नई धड़कन के साथ आता है। आपकी पुरानी चीजें नई बन जाती हैं। आकर्षक और रोमांटिक होने के नाते, मुझे लगता है कि मैं आज अधिक संतुलित हूं। मैं संबंधों को और अधिक महत्व देता हूं। मैं चोट लगने को समझ सकता हूं जब एक व्यक्ति इससे गुजरता है, जो मैं कुछ साल पहले तक नहीं कर सकता था।’
यह भी पढ़ें: इमोशन और जोरदार डायलॉग्स से भरा 'संजू' का ट्रेलर रिलीज, फैंस की थमीं सांसें
उनके इन जवाबों से साफ हो गया है कि वह आलिया को डेट कर रहे हैं। फैंस को इस तरह के रिएक्शन का इंतजार की दिनों से था जो अब उनको मिल गया है।