लाइव न्यूज़ :

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को मिली जान से मारने की धमकी, ट्विटर अकाउंट किया डीऐक्टिवेट, जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Updated: February 21, 2022 08:59 IST

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा है कि उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की वजह से उनको धमकियां मिली हैं। इंस्टाग्राम पर लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा, ट्विटर शैडो ने मुझ पर प्रतिबंध लगा दिया है। मेरे फॉलोअर्स में भारी गिरावट आई और मेरे ज्यादातर फॉलोअर्स मेरे किसी भी ट्वीट को नहीं देख पा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देविवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज को रोकने के लिए धमकियां मिली हैफिल्ममेकर ने कहा कि वे मुझे चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं कथित धमकियों के बाद विवेक रंजन ने अपना ट्विटर अकाउंट डीऐक्टिवेट कर दिया है

मुंबईः फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री को जान से मारने की धमकी मिली है। अग्निहोत्री ने इसका जिक्र अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में की है। फिल्ममेकर ने ये भी बताया है कि कथित धमकियों के बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डीऐक्टिवेट कर दिया है। विवेक रंजन को ये धमकियां उनकी  बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म, 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज को रोकने के लिए मिली है।

पोस्ट में इसका जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, “बहुत से लोग सोच रहे हैं कि क्या मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। नहीं ऐसा नहीं है। मैंने इसे निष्क्रिय कर दिया है। ऐसा क्यों है, जब से मैंने #TheKashmirFiles का अभियान शुरू किया है, ट्विटर शैडो ने मुझ पर प्रतिबंध लगा दिया है। मेरे फॉलोअर्स में भारी गिरावट आई और मेरे ज्यादातर फॉलोअर्स मेरे किसी भी ट्वीट को नहीं देख पा रहे हैं। इसके अलावा, मेरा डीएम अश्लील और धमकी भरे संदेशों से भरा हुआ था (आप जानते हैं कौन)।

विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा है, ऐसा नहीं है कि मैं ऐसे एलिमेंट्स को संभाल नहीं सकता, लेकिन ऐसा लग रहा था कि कई पाकिस्तानी और चाइनीज बॉटस थे। आप कितने भी सख्त क्यों न हों, अपने परिवार के लिए इतनी तीव्र घृणा और धमकियों से घिरे रहना मेंटली टेस्टिंग है। किसलिए? हमारे कश्मीरी भाइयों और बहनों के दर्द और पीड़ा पर एक ईमानदार फिल्म बनाने की वजह से? क्या इसलिए वे इस बात से खफा हैं कि सच सामने आ सकता है? सोशल मीडिया की कुरूप दुनिया ने बहुत से दुष्ट एलिमेंट्स को पॉवर दी है। और हमारी चुप्पी उन्हें सफल होने की उम्मीद देती है। TheKashmirFiles उस चुप्पी को तोड़ती है।

उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा भारत के दुश्मनों के खिलाफ बात की है। #The KashmirFiles अमानवीय आतंकवाद को बेनकाब करने का एक प्रयास है जिसने भारत की सबसे पवित्र भूमि शिव और सरस्वती को नष्ट कर दिया है। और अब धार्मिक आतंकवाद मुख्य भूमि भारत में प्रवेश कर रहा है। इसलिए वे लोगों को चाहते हैं। मेरी तरह चुप हो जाए। 

वे चुप कराना चाहते हैं?

विवेक रंजन ने कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है। बकौल फिल्ममेकर, "मैं हमेशा उन लोगों के लिए बोलता हूं जिन्हें सुना नहीं जा सकता। मैं भारत विरोधी शहरी नक्सलियों द्वारा कई असत्य और नकली आख्यानों को उजागर कर रहा हूं। वे मुझे चुप कराना चाहते हैं। लेकिन मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि चुप्पी कश्मीर नरसंहार जैसी दुखद घटनाओं में मदद करती है। वे मुझे पता होना चाहिए कि मुझे चुप नहीं किया जा सकता। मैं अपने सभी अनुयायियों और प्रशंसकों को आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। प्यार। हमेशा। वीआरए ”

टॅग्स :Vivek Ranjan Agnihotriट्विटरTwitter
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...