पालघर में संतों की हत्या पर फरहान अख्तर का फूटा गुस्सा, ट्वीट करके लिखा-मॉब रूल के लिए सोसायटी में...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 20, 2020 08:07 IST2020-04-20T08:07:17+5:302020-04-20T08:07:17+5:30

साधुओं की हत्या पर फरहान ने दुख जताया है। ऐसे में ट्वीट करते हुए फरहान ने लिखा है कि पालघर में हुई घटना में तीन लोगों की हत्या की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं।

farhan akhtar condemns palghar violence | पालघर में संतों की हत्या पर फरहान अख्तर का फूटा गुस्सा, ट्वीट करके लिखा-मॉब रूल के लिए सोसायटी में...

पालघर में संतों की हत्या पर फरहान अख्तर का फूटा गुस्सा, ट्वीट करके लिखा-मॉब रूल के लिए सोसायटी में...

Highlightsबॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक, एक्टर-‌सिंगर, राइटर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैंफरहान अख्तर ने कहा कि वो इस घटना का मजबूती से विरोध करते हुए उम्मीद करते हैं कि घटना के सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक, एक्टर-‌सिंगर, राइटर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फरहान हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर  आते हैं। लॉकडाउन के कारण फरहान इन दिनों घर पर हैं। ऐसे नें हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोर होने के संदेह में बृहस्पतिवार रात तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने फरहान का गुस्सा फूटा है।

संतों की हत्या पर सोशल मीडिया पर हर किसी का गुस्सा फूटा रहा है। इस लिस्ट में फरहान अख्तर भी शामिल हो गए हैं। फरहान अख्तर ने कहा कि वो इस घटना का मजबूती से विरोध करते हुए उम्मीद करते हैं कि घटना के सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा और मामले में न्याय होगा।


साधुओं की हत्या पर फरहान ने दुख जताया है। ऐसे में ट्वीट करते हुए फरहान ने लिखा है कि पालघर में हुई घटना में तीन लोगों की हत्या की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। मॉब रूल के लिए सोसायटी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं तीन लोगों की जान लेने वाले ये लोग पकड़े जाए ताकि न्याय हो।


फरहान के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह से इस पर अपनी बात पेश कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से देर रात ट्वीट किया गया है। उसमें मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘‘पालघर की घटना पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने दो साधुओं, एक ड्राइवर और घटना के वक्त ही पुलिसकर्मियों पर हमला करने के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।’’

उन्होंने कहा है, ‘‘इस जघन्य अपराध और शर्मनाक घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जितनी कड़ी सजा संभव है दिलायी जाएगी।’’

Web Title: farhan akhtar condemns palghar violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे