'मैं 18 साल की थी जब मेरे परिवार की दुनिया ही लुट गई थी', सपना चौधरी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 2, 2018 03:45 PM2018-09-02T15:45:28+5:302018-09-02T15:45:28+5:30

सपना चौधरी का फिल्मों में आइटम सांग्स तो देखने को मिल रहे हैं। क्या कभी मुख्य भूमिका में आने का सपना कोई विचार है? जानिए-

Exclusive interview of Sapna Chaudhary How she recover her family after father death | 'मैं 18 साल की थी जब मेरे परिवार की दुनिया ही लुट गई थी', सपना चौधरी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

सपना चौधरी की फाइल फोटो

अपने गानों और डांस से हर उम्र के चाहने वालों का दिल धड़काने वाली हरियाणा की कलाकार सपना चौधरी ने इस समय पूरे देश की जनता को अपने गानों पर थिरकने पर मजबूर कर रखा है। हमेशा किसी न किसी विवाद का हिस्सा रहीं ‘बिग बॉस सीजन-11’ की प्रतिभागी सपना से योगेश कुमार सोनी ने की खास बातचीत। पढ़िए उसका मुख्य अंश...

इतनी कम उम्र में सफलता का सफर कैसे तय किया?

- मैं 18 वर्ष की थी जब पिताजी का देहांत हुआ। दुनिया और लोगों को समझने की बिल्कुल अक्ल नहीं थी। पिताजी के जाने से लगा कि हमारे परिवार की दुनिया ही लुट गई है। लेकिन थोड़े समय बाद नए सिरे से जिंदगी शुरू करना स्वाभाविक था। डांस और गाने का शौक बचपन से ही था। धीरे-धीरे छोटे मंच साझा करने का मौका मिला। इसके बाद आगे राह आसान होती गई। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी सफलता मिल पाएगी। 

‘तेरी आंख्या दा यो काजल’ से नई व बड़ी पहचान मिली। क्या कारण रहा?

- यह गाना इतना फेमस हो जाएगा, यह बात मुझे व वीर दहिया को भी नहीं पता थी। लेकिन एक बात है कि वीर दहिया ने इस गाने को जब गाया था तो वह मस्ती के मूड में थे। मैं जब भी इस गाने पर डांस करती हूं तो मुझे भी एक अलग ही मजा आता है। यह गाना मेरी जिंदगी का हिस्सा भी बन गया। अब तो हालात यह है कि हर जगह इसी गाने की डिमांड होती है। जिनको हरियाणवी नहीं आती वो भी इस गाने का भरपूर मजा लेते हैं। अभी हाल ही में बिहार में एक कार्यक्रम करना था। मुझे लगा यहां के लोग हरियाणवी गानों का आनंद कैसे लेंगे। लेकिन जब वहां जनता ने अपना रंग दिखाया तो मैं बेहद आश्चर्यचकित रह गई। 

‘बिग बॉस सीजन-11’ का हिस्सा बनने के बाद कैसा लगा था ?

- वहां तो एक अलग ही मजा है। जिस व्यक्ति ने कभी लड़ाई न की हो, उसे ‘बिग बॉस’ में भेज दो। वहां से आने के बाद लड़ाई किए बिना उसकी रोटी ही नहीं पच सकती। इस शो से भी बड़ी पहचान मिली। बाकी लोगों का तो पता नहीं लेकिन वहां मैंने बहुत एन्ज्वॉय किया। सबसे ज्यादा मजा तब आता था, जब सलमान खान मेरा नाम लेते थे।

फिल्मों में आइटम सांग्स तो देखने को मिल रहे हैं। क्या कभी मुख्य भूमिका में आने का कोई विचार है?

- मौका मिलेगा तो जरूर किसी मूवी में रोल करूंगी। कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम भी चल रहा है। वैसे अभी जो जिंदगी में चल रहा है वो भी बहुत बेहतर है। इस आयु में इतना फेमस होना मेरे और मेरे परिवार के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। अभी बहुत बड़े-बड़े ऑफर आते हैं लेकिन कभी वो भी दौर देखा था जब किसी की बर्थडे या रिटायरमेंट पार्टी तक मेरी कला का प्रदर्शन सीमित रह जाता था।

हमेशा आपके साथ कोई न कोई विवाद रहता है?

- वाद-विवादों से मेरा बचपन से ही रिश्ता है (हंसते हुए)। ऐसा नहीं है सर... हम भी आम जिंदगी जीते हैं लेकिन आप जब आप सेलिब्रेटी फार्मेट में आ जाते हैं तो आपकी छोटी से छोटी चीजें नोटिस की जाती हैं। हम तो कलाकार हैं, लोगों का मनोरंजन ही हमारा उद्देश्य और काम है क्योंकि इससे ही हमारी रोजी-रोटी चलती है।

Web Title: Exclusive interview of Sapna Chaudhary How she recover her family after father death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे