दिल्ली हिंसा पर बोले राहुल महाजन- अगली बार वोट देते वक्त जरूर सोचना, मुफ़्त बिजली के चक्कर 50 लाख का मकान ना जल जाए

By अमित कुमार | Published: March 2, 2020 05:08 PM2020-03-02T17:08:33+5:302020-03-02T17:08:33+5:30

बिग-बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने भी अब इस मामले पर अरविंद केजरीवाल की सरकार 'आप' को घेरने का काम किया है। सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी।

Ex Bigg Boss Contestant rahul mahajan said about delhi violence | दिल्ली हिंसा पर बोले राहुल महाजन- अगली बार वोट देते वक्त जरूर सोचना, मुफ़्त बिजली के चक्कर 50 लाख का मकान ना जल जाए

दिल्ली हिंसा के बाद की एक तस्वीर।

Highlightsसेलिब्रेटी से लेकर आम आदमी तक हर कोई इस हिंसा को लेकर अपनी बात रख रहा है।सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने इस हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्तफाबाद इलाके में हुई हिंसा के बाद से लगातार लोगों का गुस्सा सरकार पर फूट रहा है। सेलिब्रेटी से लेकर आम आदमी तक हर कोई इस हिंसा को लेकर अपनी बात रख रहा है। सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने इस हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं बिग-बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने भी अब इस मामले पर अरविंद केजरीवाल की सरकार 'आप' को घेरने का काम किया है। सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने अपने ऑफिश्यली अकाउंट पर लिखा, 'अगली बार वोट देते हुए सोचना ज़रूर कि 200 यूनिट मुफ़्त बिजली लेने के चक्कर में 10 लाख की गाड़ी और 50 लाख का मकान ना जल जाए।'

गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग

वहीं कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं सदस्यों ने दिल्ली हिंसा के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। भारतीय युवा कांग्रेस के सैकड़ों सदस्यों ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद रोड से मार्च निकाला, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

अगली बार वोट देते हुए सोचना ज़रूर कि 200 यूनिट मुफ़्त बिजली लेने के चक्कर में 10 लाख की गाड़ी और 50 लाख का मकान ना जल जाए।

— Rahul Mahajan (@TheRahulMahajan) March 1, 2020

Web Title: Ex Bigg Boss Contestant rahul mahajan said about delhi violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे