अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका तक पढ़ें क्या रहा आज बॉलीवुड में खास

By विवेक कुमार | Updated: August 2, 2018 17:52 IST2018-08-02T17:52:39+5:302018-08-02T17:52:39+5:30

महानायक अमिताभ बच्चन ने मनाया अपना दूसरा जन्मदिन तो प्रियंका करने वाली हैं शादी!

Entertainment, Bollywood gossips, breaking, hot news today 2nd august | अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका तक पढ़ें क्या रहा आज बॉलीवुड में खास

अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका तक पढ़ें क्या रहा आज बॉलीवुड में खास

नई दिल्ली, 2 अगस्त: महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना दूसरा जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज ही के दिन उन्होंने जिन्दगी की जंग जीती थी। वहीं शाहरुख़ खान ने प्रियंका चोपड़ा की शादी को लेकर किया फनी कमेंट, शाहरुख़ ने देसी गर्ल की शादी को लेकर हैरानी जताई है। जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 

1- अक्षय कुमार के साथ मिलकर करीना कपूर देने वाली हैं 'गुड न्यूज', बस करिए थोड़ा इंतजार

अभिनेता अक्षय कुमार की पिछली फिल्में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित हो सकती हैं लेकिन अभिनेता का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म ‘गुड न्यूज’ उनकी पिछली फिल्मों से अलग है। करण जौहर और अक्षय के सह निर्माण में बन रही ‘गुड न्यूज’ में करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी हैं। और पढ़ें..

2- रणबीर कपूर ने खींची आलिया भट्ट की ऐसी तस्वीर की माँ नीतू कपूर को भी करना पड़ा कमेंट

'संजू' की अपार सफलता के बाद रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ बुल्गारिया में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन शूटिंग के बीच में से समय निकालते हुए फिल्म के स्टारकास्ट यूरोप के कई टूरिस्ट लोकेशन्स पर घूम रहे है। हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सबसे ख़ास बात यह है कि इनमें से उनकी कुछ तस्वीरें खुद रणबीर कपूर ने खिंची हैं। ब्लैक एंड वाइट फोटो में नजर आ रही आलिया ने डेनिम जैकेट पहनी हुई है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं इस तस्वीर में आलिया ने रणबीर कपूर को फोटो क्रेडिट भी दिया है। और पढ़ें...

3-भारतीय सेना के अदम्य साहस की कहानी को बयां करती है 'पलटन', देखें ट्रेलर

 'बॉर्डर' और 'एलओसी' जैसी दमदार फिल्‍में बनाने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्‍म 'पलटन' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म की कहानी 1967 में हुए भारत और चीन युद्ध पर बेस्ड है। ये फिल्म कई बड़े सितारों से सजी है जिसमें दिग्‍गज एक्‍टर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे। वहीं इस फिल्‍म में गुरमीत चौधरी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद जैसे अभिनेता भी नजर आएंगे। और पढ़ें...

4-Stree: 'स्त्री' के चक्कर में पड़े राजकुमार राव, कहा-'मिलेगी मिलेगी' 

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' का पहला गाना रिलीज रिलीज हो चुका। गाने के बोल हैं मिलेगी-मिलेगी। जिसे मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है । इस गाने में श्रद्धा और राजकुमार राव जबरदस्त डांस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं इस गाने में पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं।  गाने में श्रद्धा कपूर टॉप के साथ लुंगी स्टाइल कपड़े पहने हुई हैं तो वहीं राजकुमार राव रजवाड़ी ड्रेस में नजर आ रहे हैं। गाने के रिलीज होते ही इसे 1 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं। और पढ़ें...

5-आज ही के दिन मौत के मुंह से निकले थे अमिताभ बच्चन, बिग बी मानते हैं हुआ था दूसरा जन्म

दुनियाभर में महानायक अमिताभ बच्चन के लाखों-करोड़ों फैन हैं। बॉलीवुड सिनेमा को अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले 75 वर्षीय बिग बी आज भी किसी युवा अभिनेता की तरह लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है आज अमिताभ का दूसरा जन्मदिन है। जी हां, 2 अगस्त यानी आज के दिन अमिताभ बच्चन को दूसरी जिन्दगी मिली थी। और पढ़ें...

Web Title: Entertainment, Bollywood gossips, breaking, hot news today 2nd august

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे