बॉलिवुड ऐक्टर इमरान हाशमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान जिम में खूब पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो में इमरान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है।
ऐक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इमरान हाशमी ने ‘टाइगर 3 ’ के लिए जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जिम में जमकर पसीना बहाने वाला एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'डियर फैट, मरने की तैयारी कर लो।'
इमरान के इस वीडियो पर डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी कॉमेन्ट किया है। मोहित ने कॉमेन्ट करते हुए लिखा,' टाइगर इसी तरह आगे बढ़ते रहो।' मोहित सूरी के इस कॉमेन्ट के बाद लगभग यह कन्फर्म हो गया है कि इमरान 'टाइगर 3' में अहम भूमिका में दिखेंगे। वहीं इमरान द्वरा शेयर कए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। इमरान का यह वीडियो फैन्स को इतना ज्यादा अच्छा लग रहा है जिसकी वजह से इस वीडियो के व्यूज बढ़ते जा रहा हैं।
इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3 की शूटिंग चल रही है। सलमान खान और कैटरीना कैफ ने रूस का 5 दिन का शेड्यूल पूरा कर लिया है। अब इस फिल्म के कलाकार तुर्की में शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
इमरान ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जिम में जमकर पसीना बहाने वाला एक वीडियो शेयर किया है। इमरान हाशमी हाल ही में फिल्म चेहरे में नजर आए थे। इस फिल्म में इमरान के साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।