Emmy Awards 2019 : 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड, देखें विनर्स की लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 23, 2019 10:03 AM2019-09-23T10:03:45+5:302019-09-23T10:03:45+5:30

इस बार एमी अवॉर्ड का 71वां संस्करण था। इस बार एमी अवॉर्ड भारत के लिए बेहद खास था। क्योंकि अनुराग कश्यप की बेवसीरीज सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज को इसमें नॉमिनेट किया गया था।

Emmys 2019 FULL winners list out! Game Of Thrones, Fleabag, Big Bang Theory walk away with trophies | Emmy Awards 2019 : 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड, देखें विनर्स की लिस्ट

Emmy Awards 2019 : 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड, देखें विनर्स की लिस्ट

Highlightsइंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। एमी के विजेताओं पर हर किसी की निगाह टिकी थी।

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। एमी के विजेताओं पर हर किसी की निगाह टिकी थी। 2018 की तरह से इस बार भी गेम ऑफ थ्रोन्स ने कई पुरस्कार जीते हैं। खास बात ये है कि गेम ऑफ थ्रोन्स को 32 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। ऐसे में इस सीरीज ने कई अवॉर्ड जीते हैं। 2018 का बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड भी इसी सीरीज को मिला है।

इस बार एमी अवॉर्ड का 71वां संस्करण था। इस बार एमी अवॉर्ड भारत के लिए बेहद खास था। क्योंकि अनुराग कश्यप की बेवसीरीज सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज को इसमें नॉमिनेट किया गया था। इतना ही नहीं राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड ते लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन भारत इस बार अवॉर्ड पाने से चूक गया है। आइए जानते हैं किस किस को अवॉर्ड मिला है-

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता - कॉमेडी: टोनी शल्हौब, द मार्वलस मिसेज मैसेल

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता - नाटक: पीटर डिंकलेज, गेम ऑफ थ्रोन्स

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री - नाटक: जूलिया गार्नर, ओज़ार्क

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री - सीमित श्रृंखला या मूवी: पेट्रीसिया अर्क्वेट, द एक्ट

सर्वश्रेष्ठ ड्रामा: गेम ऑफ़ थ्रोन्स (गेम ऑफ़ थ्रोन्स)

बेस्ट कॉमेडी सीरीज़: फ्लिबैग

बेस्ट टेलीविज़न मूवी: बैंडर्सनैच (ब्लैक मिरर)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - कॉमेडी: बिल हैदर, बैरी

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - नाटक: बिली पोर्टर, पोज़

एमी एक प्रसिद्ध अवॉर्ड हैं। फैंस के बीच ये काफी फेमस हैं।जिसमें टीवी जगत में हो रहे काम को सराहा जाता है। इसमें नॉमिनेशन मिलने का मतलब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना है।
 

Web Title: Emmys 2019 FULL winners list out! Game Of Thrones, Fleabag, Big Bang Theory walk away with trophies

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे