Emergency first look: सामने आया कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किल

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 14, 2022 11:22 IST2022-07-14T11:20:04+5:302022-07-14T11:22:11+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में एक्ट्रेस देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।

Emergency first look is out Kangana Ranaut is unrecognisable as Indira Gandhi | Emergency first look: सामने आया कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किल

Emergency first look: सामने आया कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किल

Highlightsफिल्म 'इमरजेंसी' को कंगना ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रही हैं।फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद इमरजेंसी उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म होगी।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में एक्ट्रेस देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। खास बात ये है कि फिल्म के फर्स्ट लुक को देखने के बाद कंगना रनौत को पहचानना काफी मुश्किल लग रहा है। वो किरदार में एकदम जंच रही हैं। 

फिल्म 'इमरजेंसी' को कंगना ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद इमरजेंसी उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म होगी। गुरुवार को साझा किए गए फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति फोन कॉल को अटेंड करता है। इसके बाद वो एक बड़े से कार्यालय की ओर बढ़ता है। एक महिला को हॉल में कुछ फाइलों को देखते हुए देखा जा सकता है।

वह व्यक्ति उस महिला पूछता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जानना चाहते हैं कि क्या वे उन्हें 'मैडम' कहकर संबोधित कर सकते हैं। इस दौरान कंगना को इंदिरा गांधी के रूप में देखा जा सकता है। जैसे ही कैमरा उनके पूरे चेहरे को दिखाने के लिए आगे बढ़ता है, हम कंगना की साइड प्रोफाइल देख सकते हैं और उस फ्रेम में कंगना पूरी तरह से इंदिरा गांधी की जैसी दिख रही हैं।

इमरजेंसी को रितेश शाह ने लिखा है, जिन्होंने अपना आखिरी प्रोजेक्ट धाकड़ भी लिखा था। जून में कंगना रनौत ने घोषणा की थी कि उन्हें फिल्म इमरजेंसी के लिए प्रसिद्ध प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की का साथ मिला है। डेविड ने 2018 बाफ्टा और 2017 की फिल्म डार्केस्ट ऑवर में सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ऑस्कर सहित कई पुरस्कार जीते हैं। उनके कुछ अन्य कार्यों में विश्व युद्ध जेड (2013) और द बैटमैन (2022) शामिल हैं।

Web Title: Emergency first look is out Kangana Ranaut is unrecognisable as Indira Gandhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे