फिरंगी बनकर नचदी फिर रही हैं एली अवराम, देखें वीडियो

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 22, 2018 17:25 IST2018-06-22T17:23:07+5:302018-06-22T17:25:57+5:30

एली ने 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट भी रही हैं।

Elli Avram in music video Nachdi Firaangi | फिरंगी बनकर नचदी फिर रही हैं एली अवराम, देखें वीडियो

फिरंगी बनकर नचदी फिर रही हैं एली अवराम, देखें वीडियो

मुंबई, 22 जून: 'मिकी वायरस' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस एली अवराम का एक नया म्यूजिक वीडियो सामने आया है। गाने के बोल है 'नचदी फिरंगी'। जिसमें में एली मस्त डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। इस गाने को कनिका कपूर और मीत ब्रदर्स ने मिलकर गाया है। गाने में एली बेहद सुन्दर नजर आ रही हैं।

मीत ब्रदर्स के साथ काम करने के अनुभव के बारे में एली ने कहा कि पिछले दो सालो से हम साथ में एक वीडियो में काम करने को लेकर बात करते रहें हैं। जब मुझसे इस म्यूजिक वीडियो के लिए संपर्क किया गया था तो मझे बहुत ख़ुशी हुई थी। जब मझे यह पता चला था कि कनिका भी इस सांग से जुडी हुई हैं तो मेरी उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गयी। मझे शूटिंग करने में बहुत मज़ा आया।

 

गाने में एली ब्लैक ड्रेस में हॉट अंदाज़ में डांस कर रही हैं। गाने में कनिका कपूर और मीत ब्रदर्स भी नज़र आ रहे हैं। एली अवराम एक स्वीडिश ग्रीक मूल की एक्ट्रेस हैं।

यह भी देखें:'मुन्नाभाई' बनकर रणबीर कपूर ने बोला ये फनी डायलॉग, देखें वीडियो

एली ने 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एली कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट भी रही है। उसके बाद एली अवराम फिल्म 'किस किसको प्यार करूँ' में टेलीविज़न के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की को स्टार भी रह चुकी हैं। 

Web Title: Elli Avram in music video Nachdi Firaangi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे