कोरोना वायरस की वजह से लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस महामारी बीमारी के खौफ में हैं। कई राज्यों में सिनेमा हाल को बंद करा दिया गया है। वहीं कई फिल्मों की शूटिंग भी करोना की वजह से टाल दी गई है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि सभी प्रोडक्शन हाउस को जल्द से जल्द अपना काम निपटाकर शूटिंग रोकने को कहा गया है।
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला किया है। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया समेत कई संगठनों ने कुछ समय तक शूटिंग पर फिलहाल बैन लगाने का फैसला किया है। भुल-भुलैया-2, ब्रह्मास्त्र और जर्सी जैसी फिल्मों की शूटिंग पहले ही इस वायरस की वजह से रोक दी गई थी।
वहीं अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी टाल दी गई है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को बढ़ कर 110 हो गई थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कुल संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए वे दो मरीज भी शामिल हैं, जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है।