डीडी नेशनल चैनल पर प्रसारित होने वाली रामायण को लेकर दूरदर्शन से मंगलवार रात एक बार फिर बड़ी गलती हो गई। मंगलवार सुबह दिखाए जाने वाले एपिसोड को रात में पुन: प्रसारण किया जा रहा है। दूरदर्शन की इस गलती से फैंस निराश हैं और लगातार दूरदर्शन की प्लानिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। रामायण का एपिसोड रिपीट होने से ट्विटर पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, 'दर्शकों के भारी मांग का हवाला देकर प्रसारण विभाग अपनी पुनः प्रसारण का विचार हमारे उपर थोपना चाह रहे हैं। लेकिन हमने ऐसी कोई मांग नहीं की है। वहीं कुछ फैन कह रहे हैं कि लॉकडाउन बढ़ने के कारण रामायण का रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जा रहा है। मंगलवार सुबह को दिखाए जाने वाले सीन का रिपीट टेलीकास्ट होने से फैंस मायूस नजर आए।