पूरे भारत में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है।दिल्ली में एक के बाद एक केस सामने आ रहे है। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच दिल्ली में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों लगी, उन्होंने पलायन करना शुरू कर दिया। बस अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। कई लोगों ने इसको दिल्ली सरकार की लापरवाली बताई। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला का गुस्सा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर फूटा है।
दिव्या एक बेहतरीन एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं। दिव्या समसामयिक मुद्दों पर राय रखती नजर आती हैं। दिव्या हाल ही में अपने गाने याद पिया से चर्चा में हैं। दिव्या ने ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
दिव्या घोसला ने एक ट्वीट में लिखा, 'एक परेशान नागरिक के तौर पर मैं अरविंद केजरीवाल से ये पूछना चाहती हूं कि इस कठिन समय में जब पूरे देश को फंड्स की जरूरत है, आखिर वो क्यों न्यूज चैनल में अपने निजी विज्ञापन पर इतने पैसे खर्च कर रहे हैं?'