पिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान! पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2025 11:01 IST2025-03-29T11:00:52+5:302025-03-29T11:01:02+5:30

Disha Salian Death Case: पिछले हफ्ते, दिशा के पिता सतीश सालियान ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख करके उन रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की, जिनके तहत जून 2020 में दिशा की मौत हुई थी।

Disha Salian was depressed because her father abused her money Police closure report | पिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान! पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया खुलासा

पिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान! पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया खुलासा

Disha Salian Death Case: मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है और कहा गया है कि सालियान पिता द्वारा पैसों का दुरुपयोग किये जाने समेत विभिन्न कारणों से अवसाद से जूझ रही थीं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिशा सालियन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक थीं। पुलिस के अनुसार, उन्होंने 8 जून, 2020 को उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में जनकल्याण नगर में इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

घटना की जांच करने वाली मालवणी पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट चार फरवरी, 2021 को (दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट के नियमों के अनुसार) एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दी थी। अधिकारी ने कहा कि जांच के तहत मालवणी पुलिस ने सालियान के दोस्तों और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए।

उन्होंने कहा कि इस दौरान यह पता चला कि कामकाज में असफलता, दोस्तों के साथ गलतफहमी और पिता द्वारा उसके पैसे का दुरुपयोग करने के कारण सालियान परेशान थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन अभिनेताओं के बयान भी दर्ज किए हैं जिनसे दिशा सालियन अपनी कंपनी की ओर से संवाद कर रही थीं।

मामले पर सियासी बवाल खड़ा होने के बाद मुंबई पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था, हालांकि इसकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। पिछले हफ्ते, दिशा के पिता सतीश सालियान ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख करके उन रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की, जिनके तहत जून 2020 में दिशा की मौत हुई थी।

उन्होंने उच्च न्यायालय से शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को स्थानांतरित करने का आदेश देने का भी आग्रह किया था। 

Web Title: Disha Salian was depressed because her father abused her money Police closure report

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे