जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।
घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएशन आने लगे हैं। इस पर एक्ट्रेस अनुभव सिन्हा ने अपनी बात रखी है।
अनुभव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि लेकिन हम भी हैरान क्यों हैं? उन्होंने कुछ दिन पहले ही स्पष्ट रूप से कहा था कि टुकड़े टुकड़े गैंग को सबक़ सिखाने के समय आ गया है।
अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनव हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी बात वेबाकी रखती हैं। अब जेनएयू में हुए हमले पर एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी है।
एनडीटी की खबर के अनुसार जेएनयू के प्रोफेसर अतुल सूद का कहना है कि हमलावरों ने हॉस्टल पर पत्थरबाजी की और यूनिवर्सिटी की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। 15 छात्रों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।