'दिल बेचारा' को लेकर उत्साहित हैं सुशांत की एक्ट्रेस संजना सांघी, कहा- अगले 24 घंटों में आपके पास होगी फिल्म
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 23, 2020 20:03 IST2020-07-23T20:03:11+5:302020-07-23T20:03:11+5:30
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की को-स्टार संजना सांघी (Sanjana Sanghi) फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) को लेकर काफी उत्साहित हैं।

'दिल बेचारा' को लेकर उत्साहित हैं सुशांत की एक्ट्रेस संजना सांघी, कहा- अगले 24 घंटों में आपके पास होगी फिल्म
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रीमियर शाम 7:30 बजे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। ऐसे में फिल्म के रिलीज होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। ये फिल्म सुशांत की आखिरी फिल्म है, जिसे देखने से फैंस काफी बेताब हैं। यही नहीं, 'दिल बेचारा' की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी भी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक वीडियो फैंस के बीच शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इसके साथ मैं उम्मीद करती हूं कि हर कीजी इतनी लकी है कि उसे अपना मैनी मिलेगा। कल ये आपके हो जाएंगे। दिल बेचारा और उसकी पूरी दुनिया अगके 24 घंटों में आपके साथ होने वाली है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि अब मैं ये कह रही हूं।' मालूम हो, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वालीं संजना सांघी इसके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू कर रही हैं।
बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे मुकेश छाबड़ा
वहीं, इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म नॉवल 'द फाल्ट इन आर स्टार्स' पर आधारित है। सुशांत की इस फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेगी। फिल्म को लेकर फैंस के साथ पूरी स्टार कास्ट काफी उत्साहित है। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था।