दीया मिर्जा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपने पति साहिल से अलग हो रही हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा शुरू हो गई।
दीया और साहिल के तलाक के बाद इस बात का भी कयास लगाया जाने लगा की कपल के बीच इसलिए तलाक की वजह मोहित रैना और जज मेंटल है क्या की राइटर कनिका ढिल्लन हैं। मीडिया में हर जगह इस बात की चर्चा होने लगी की दीया मिर्जा की नजदिकियां, मोहित रैना से और साहिल की नजदिकियां कनिका से बढ़ने लगी है।
वहीं इन खबरों को गलत बताते हुए फाइनली दीया ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। ट्वीट करते हुए दीया मिर्जा ने इस बात को बताया है। दीया ने ट्वीट करके लिखा, 'ये क्लियरीफाई करना चाहती हूं कि साहिल से मेरे सेप्रेशन को लेकर मीडिया में जो चीजें चल रही हैं वो बेसलेस हैं। ये बहुत दुख की बात है कि हमारे अलग होने के पीछे हमारी ही एक कलीग का नाम जोड़ा जा रहा है। एक महिला होने के नाते मैं किसी दूसरी महिला का नाम ऐसे गैर-जिम्मेदाराना तरीके से यूज करने नहीं दे सकती। '
आईएएनएस रिपोर्ट की मानें तो जब कनिका से जब इस विषय पर पूछा गया तो वो भड़क गयीं। बता दें कनिका भी अपने डायरेक्टर पति प्रकाश से कुछ दिनों पहले अलग हो गयी थीं। उन्होंने दीया मिर्जा के सेप्रेशन को लेक कहा कि ये क्या बेवजह की बातें हैं। दो चीजों को आपिस में जबरदस्ती क्यों जोड़ा जा रहा है।
कनिका ने तो इस बात को भी बताया कि वो अपनी लाइफ में अभी तक कभी भी दीया मिर्जा और साहिल से मिली भी नहीं हैं। बता दें दीया और साहिल साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे से। दोनों एक-दूसरे को 11 सालों से जानते थे। फिर एक दिन अचानक दीया के सेप्रेशन वाली बात ने लोगों को सरप्राइज कर दिया।