बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक-दूसरे को प्यार जताने से कभी नहीं चूकते। 2018 के नवंबर में शादी करने वाले इस कपल की दीवानगी लोगों में देखी जा सकती हैं। वहीं रणवीर सिंह के फैशन सेंस को लेकर अक्सर वाइफ दीपिका से सवाल किया जाता है। सिंबा एक्टर के ड्रेसिंग सेंस से अक्सर ही वो लोगों का अटेंशन अपनी ओर कर लेते हैं। वहीं जब इस बारे में दीपिका से पूछा गया तो उनका जवाब एपिक था।
दीपिका को मैसज करके पूछते हैं कैसा लगूंगा मैं
दीपिका ने बताया कि पति रणवीर सिंह रोज उनसे किसी पर्टिकुलर ड्रेस पहनने से पहले मैसेज करते हैं और दीपिका से पूछते हैं कि ये ड्रेस उनपर कैसी लगेगी। दीपिका ने बताया कि रणवीर के पास उनके वॉर्डरोब में कपड़ो के इतने ऑपश्नश्स है कि दीपिका के पास भी इतने ऑप्शन नहीं है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साल 2018 में ईटली में शादी की थी। दोनों साथ में पद्मावत, रामलीला आदि में साथ काम नजर आये थे।