दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 13 नवंबर को उनकी सगाई सेरेमनी हुई है। फिल्मफेयर की खबर के अनुसार उन्होंने पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज से सगाई की है।
इस सेरेमनी को कोंकणी फूल मुड्डी कहा जाता है। जिसके अनुसार दुल्हन के पिता दूल्हे का स्वागत करते हैं, इसके बाद कपल ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई। वहां मौजूद सभी लोगों के लिए ये कभी ना भूलने वाला नजारा था।
रणवीर की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने ट्वीट कर लिखा- ''कोई तस्वीरें नहीं थी लेकिन दोनों को साथ में देखना शानदार था, अपने आंसू रोक नहीं पा रही हूं. लेकिन ये खुशी के आंसू हैं।
दो रिवाजों में होगी शादी
बॉलीवुड के इस जोड़े की शादी दो रिवाजों से होगी। चूंकी दीपिका पादुकोण दक्षिण भारत से हैं तो 14 नवंबर को कोंकणी रिवाज से शादी की रस्म अदा की जाएगी। वहीं रणवीर सिंह सिंधी परिवार से हैं तो 15 नवंबर को उनकी शादी सिंधी रीति-रिवाज से होगी। खाने का मैन्यू भी दोनों दिन अलग-अलग होगा।
रिशेप्सन रणवीर के माता पिता - अंजू भवनानी और जगजीत सिंह भवनानी की तरफ से हैं और इस कार्ड की तस्वीर से आखिरकार ये फाइनल हो गया है कि दोनों का मुंबई रिसेप्शन , 28 नवंबर को, ग्रांड हयात होटल से होगा।