बॉलीवुड के चार सुपर स्टार यानी दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह और आलिया भट्ट और उनके कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। पब्लिक इवेंट हो या प्राइवेट इंटरव्यू चारों एक-दूसरे के बारे में गुड थिंक्स कहते और एक मजबूत रिलेशन शेयर करते हैं। हाल ही में चारों को जी सिने अवॉर्ड्स और फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में एक साथ काफी कंफर्ट लेवल पर देखा गया था। वहीं अब खबर है कि चारों एक साथ ट्रिप पर जाने की तैयारी में हैं।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार दीपिका-रणवीर और आलिया-रणबीर एक साथ यूएस जाने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट में इस बात को बताया गया है कि अगले साल बॉलीवुड के ये सबसे चहेते दो कपल एक साथ छुट्टियां बिताने जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि कपल जल्द ही न्यू यॉर्क, न्यू जर्सी, शिकॉगो और यूएस की दूसरी सिटी में साथ घूमने जा सकते हैं।
वहीं कॉफी विद करण के शो पर जब करण जौहर ने दीपिका से रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप के बारे में बात की थी तो एक्ट्रेस ने कहा था, 'मुझे लगता है पास्ट को एक्सेप्ट करके आगे बढ़ते रहना ही वर्तमान और भविष्य है। मुझे नहीं लगता कि मेरे अंदर किसी भी तरह की नेगेटिविटी है। मैं जो उनके साथ रिलेशन शेयर करती हूं उसकी मैं बहुत रिस्पेक्ट करती हूं।'
दीपिका जहां मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में बिजी हैं तो वहीं रणबीर और आलिया कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सभी उत्साहित हैं।