ठळक मुद्दे खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण पीवी सिंधू का रोल निभाती नजर आ सकती हैं। फिल्म की कहानी बन तैयार है बस इसके लिए इन दिनों हीरोइन की तलाश की जा रही है।
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर या चल रहा है। खास कर खिलाड़ियों की बायोपिक एक के बाद एक बन रही हैं। अब इस लिस्ट में बैडमिंटन प्लेयर पी.वी. सिंधू का नाम भी शामिल होने जा रहा है। क्योंकि पीवी के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है।
ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर पर्दे पर सिंधू का रोल कौन प्ले करेगा। खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण पी.वी. सिंधू का रोल निभाती नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी बन तैयार है बस इसके लिए इन दिनों हीरोइन की तलाश की जा रही है। सोनू सूद का कहना है कि मुझे नहीं पता ये रोल किसको मिलने वाला है लेकिन मेरी पहली पसंद दीपिका पादुकोण ही हैं।मैं चाहता हूं कि कहानी पढ़कर पह तय करें। ज्यादा बातें करने से कोई फायदा नहीं है। अगर वह फिल्म में होंगी तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि वह इस खेल को बहुत अच्छी तरीके से जानती हैं। फिल्म में सानू सूद पुलेला गोपीचंद का रोल निभाते नजर आएंगे। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। वहीं साइना नेहनाल पर भी इन दिनों बायोपिक बन रही है। इस फिल्म में साइना के रोल में परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं।