दीपिका पादुकोण ने ट्विटर व इंस्टाग्राम से डिलीट किए सारे पोस्ट, शेयर किया ऑडियो डायरी, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Updated: January 1, 2021 14:39 IST2021-01-01T14:33:18+5:302021-01-01T14:39:34+5:30

दीपिका पादुकोण ने अपने पोस्ट जरूर हटा दिए हैं लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज अभी भी अकाउंट पर दिखाई दे रही हैं।

Deepika Padukone deleted all posts from Twitter and Instagram, shared audio diary, know the whole matter | दीपिका पादुकोण ने ट्विटर व इंस्टाग्राम से डिलीट किए सारे पोस्ट, शेयर किया ऑडियो डायरी, जानें पूरा मामला

दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

Highlightsदीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 52.5 मिलियन और ट्विटर पर 27.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैं अपने और अपने आस-पास के सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हूं।

मुंबई: दीपिका पादुकोण ने 31 दिसंबर की रात को अपने सभी ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए। उनके इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रहने वालीं एक्ट्रेस दीपीका के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अब कोई पोस्ट और ट्वीट नहीं हैं। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऑडियो डायरी शेयर की है जिसके जरिए उन्होंने फैन्स को इस नए साल की बधाई दी है।

आइए जानते हैं कि ऑडियो डायरी में दीपिका पादुकोण ने क्या कहा-

अपनी ऑडियो डायरी में दीपिका ने कहा, 'हेलो, आप सभी का मेरी ऑडियो डायरी में स्वागत है जहां मैं अपने विचार और फीलिंग्स शेयर करती हूं। आप सभी मुझसे सहमत होंगे 2020 अनिश्चितताओं से भरा साल था, लेकिन मेरे लिए यह साल आभार जताने के लिए भी महत्वपूर्ण था। जहां तक 2021 की बात है तो मैं अपने और अपने आस-पास सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हूं। आप सभी को नए साल की बधाई।'

दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम स्टोरीज अभी भी अकाउंट पर दिखाई दे रही हैं-

इस मामले में उनके एक करीबी से मीडिया में ये बात बी सामने आई है कि यह दीपिका द्वारा किया गया था, जब वह अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदल रही थीं। ऐसा लगता है कि किसी आने वाले इवेंट को हाइलाइट करने के लिए यह दीपिका की ओर से किया गया एक अस्थायी बदलाव हो सकता है। 

दीपिका ने अपने पोस्ट जरूर हटा दिए हैं लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज अभी भी अकाउंट पर दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन ट्वीट्स के रिकॉर्ड भी है, जिन्हें उन्होंने अब तक लाइक किया था। हालांकि उन्होंने खुद अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। दीपिका के इंस्टाग्राम पर 52.5 मिलियन और ट्विटर पर 27.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ इस समय राजस्थान में छुट्टियां मना रही हैं-

फिलहाल दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ राजस्थान में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेता नीतू कपूर ने कुछ दिनों पहले अभिनेता रणवीर सिंह और उनके बेटे रणबीर कपूर के साथ रणथंभौर से एक फोटो साझा की थी। हालांकि तस्वीर में ना तो दीपिका और ना ही रणबीर की प्रेमिका अभिनेता आलिया भट्ट नजर आईं।

आने वाले दिनों में दीपिका शकुन बत्रा की 'डोमेस्टिक नॉयर' में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ में दिखाई देंगी। दीपिका को शाहरुख खान की अगली फिल्म पठान का हिस्सा भी बताया जा है, जिसे यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। हालांकि इसी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

Web Title: Deepika Padukone deleted all posts from Twitter and Instagram, shared audio diary, know the whole matter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे