करण जौहर की अपकमिंग फिल्म तख्त पर अब फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। यह पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें मुगल सल्तनत को दिखाय जाएगा। इसमें कई सारे सितारे नजर आएंगे।
इस फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। लेकिन इससे पहले ही इसके रिलीज डेट की बातें होने लगी हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसमे साफ दिख रहा है कि किस महीने में तख्त पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
इस वीडियो को अगर फैंस देखेगें तो इसका पोस्टर दिखेगा जिसमें नीचे फिल्म के रिलीज का महीना दिसंबर 2020 लिखा हुआ है। यानि फिल्म दिसंबर 2020 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। पहले कहा गया था कि फिल्म दिवाली के मौके पर पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म के लिए भव्य सेट तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही मुगल काल को पर्दे पर दिखाने के लिए हर चीज पर बारीकी से काम किया जा रहा है। यही वजह है कि फिल्म के प्री प्रोडक्शन में इतना वक्त लग रहा हैय़यह मल्टीस्टारर फिल्म हैष इसमें रणवीर सिंह और विक्की मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर होंगे जो महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे।