VIDEO: कोरोना का इलाज करवा रही एक्ट्रेस मोहिना कुमारी का छलका दर्द, रोते हुए लोगों से की ये खास अपील

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 8, 2020 10:39 IST2020-06-08T10:39:44+5:302020-06-08T10:39:44+5:30

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” से मशहूर हुई अभिनेत्री और डांस कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रही हैं। ऋषिकेश के एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।

Covid positive Mohena Kumari gets emotional video post on instagram | VIDEO: कोरोना का इलाज करवा रही एक्ट्रेस मोहिना कुमारी का छलका दर्द, रोते हुए लोगों से की ये खास अपील

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlights लाइव वीडियो में मोहिना कुमारी सिंह ने अस्पताल से कोरोना से जंग और इस बीमारी के प्रभाव के बारे में बात की।उन्होंने कहा, ''ऋषिकेश के अस्पताल में यह मेरा छठा दिन है। मेरी बॉडी ठीक फील कर रही है लेकिन ये आपके दिमाग पर ज्यादा असर डालता है।

टीवी एक्ट्रेस और डांसर मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों ऋषिकेश के अस्पताल में अपना कोरोना का इलाज करवा रही हैं। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस लाइव वीडियो में उन्होंने अस्पताल से कोरोना से जंग और इस बीमारी के प्रभाव के बारे में बात की। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब मोहिना बात करते हुए रो पड़ीं। मोहिना ने बताया कि उनके लिए यह अनुभव थकाने वाला है और वह इसे कभी नहीं भूलेंगी। 

उन्होंने कहा, ''ऋषिकेश के अस्पताल में यह मेरा छठा दिन है। मेरी बॉडी ठीक फील कर रही है लेकिन ये आपके दिमाग पर ज्यादा असर डालता है।'' उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में कोरोना कैसे फैला। मोहिना ने बताया कि सबसे पहले उनकी सास बीमार हुईं थीं और घर में सबको लगा था कि उन्हें नॉर्मल फ्लू हुआ है। मोहिना ने लोगों को बीमार होने पर जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी।

इससे पहले मोहिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर अपना इस बीमारी का अनुभव साझा किया। मोहेना ने लिखा, 'सो नहीं पा रही हूं... शुरुआत के ये दिन काफी मुश्किल भरे हैं खासकर घर के सबसे छोटे और बड़े लोगों के लिए। लेकिन मैं प्रार्थना कर रही हूं कि जल्दी सब ठीक हो जाए। हमें शिकायत करने का अधिकार नहीं है क्योंकि बाहर कई लोग हमसे कहीं ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं। लेकिन मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया करना चाहूंगी जो हमारे लिए दुआ कर रहे हैं और लगातार अपना प्यार हमें भेज रहे हैं। ये हमें हिम्मत देता है। आप सभी का दिल से बेहद आभार।” 

सतपाल महाराज बीते शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत सभी तीन कैबिनेट सदस्य शामिल थे। महाराज में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रावत ने पृथक-वास में जाने का निर्णय ले लिया है। सतपाल महाराज, उनकी पत्नी तथा परिवार के 21 अन्य सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

Web Title: Covid positive Mohena Kumari gets emotional video post on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे