मुंबईः अमिताभ और अभिषेक बच्चन को कोरोना हुआ है और उनके परिजनों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है। इस बीच खबरें आईं कि जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसी खबरों की महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने खंडन किया और कहा कि बच्चन की रिपोर्ट रविवार को आएगी।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों ने टेस्ट करवाया और वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सहित परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई है, उनकी रिपोर्ट कल (रविवार) को आएगी।'
इससे पहले अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।' बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी लिखा, 'पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।'
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'आज मेरे पिता और मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हम दोनों को हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी जरूरी अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच की जा रही है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'बीएमसी के अधिकारी संपर्क में हैं और हम उनके मुताबिक नियमों का पालन कर रहे हैं।'
अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य नहीं रहता है ठीक
बता दें, अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। वह कई बार स्वास्थ्य चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। बच्चन का स्वास्थ्य वर्षों से चिंता का सबब बना रहा है। 1982 में वह 'कुली' फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी जान पर बन आई थी। साल 2018 के फरवरी में उन्हें कमर के निचले हिस्से और गर्दन में दर्द के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मार्च में वह जोधपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग करते हुए बीमार पड़ गए थे। वह 2015 में एक कार्यक्रम में 'कुली' और उसके बाद लगी अपनी चोटों के बारे में बात कर चुके हैं।