Coca-Cola Song Review: कार्तिक आर्यन और कृति ने पुराने गाने की कर दी है ऐसी की तैसी, थकेला सा लग रहा है ये नया सॉन्ग

By मेघना वर्मा | Updated: February 4, 2019 14:51 IST2019-02-04T14:51:48+5:302019-02-04T14:51:48+5:30

वैसे ये आज कल की फिल्मों में पुराने गाने को रिकम्पोज करके उसे नया बनाने की कोशिश कुछ ज्यादा ही होने लगी है। गाने को बेढंग तरीके से रिकम्पोज करके उसे फिल्म में शामिल कर लेते हैं।

Coca-Cola Song Review: Kartik Aryan Kriti Sanon song Coca-Cola in film Luka Chuppi | Coca-Cola Song Review: कार्तिक आर्यन और कृति ने पुराने गाने की कर दी है ऐसी की तैसी, थकेला सा लग रहा है ये नया सॉन्ग

Coca-Cola Song Review: कार्तिक आर्यन और कृति ने पुराने गाने की कर दी है ऐसी की तैसी, थकेला सा लग रहा है ये नया सॉन्ग

Highlightsकार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म लुका-छुपी का नया गाना कोका-कोल तू आज रिलीज हो गया है। कार्तिक और कृति के डांस में बहुत डिफरेंस लग रहा है। बैकग्राउंड डांसर भी बहुत थकेले से दिखाई दे रहे है।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म लुका-छुपी का नया गाना कोका-कोल तू आज रिलीज हो गया है। वैसे ये नया गाना नहीं है जो इसे रिलीज किया गया है चार महीने पहले देसी म्युजिक फैक्ट्री ने कोका-कोला गाना रिलीज किया था। उस गाने को रि-कंपोज करके फिल्म लुका-छुपी में लिया गया है। यकीन मानिए नए गाने ने पुराने गाने की ऐसी की तैसी कर डाली है। चलिए रिव्यू भी पढ़ ही लीजिए अब। 

वैसे ये आज कल की फिल्मों में पुराने गाने को रिकम्पोज करके उसे नया बनाने की कोशिश कुछ ज्यादा ही होने लगी है। गाने को बेढंग तरीके से रिकम्पोज करके उसे फिल्म में शामिल कर लेते हैं। खासकर फिल्म लुका-छुपी में इस चीज का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। कोका-कोला गाने से पहले अफलातून फिल्म  का गाना ये खबर छपवा दो भी इसी फिल्म में रिकम्पोज हुआ है। 

1. डांस में कोई एनर्जी नहीं है

नए कोका-कोला गाने की शुरूआत तो डांस मूव्स के साथ हुई है मगर गाने में एनर्जी की बहुत कमी है। डांस में ना कुछ नया पन है ना कोई ढंग का स्टेप। कार्तिक और कृति के डांस में बहुत डिफरेंस लग रहा है। बैकग्राउंड डांसर भी बहुत थकेले से दिखाई दे रहे है।   

2. बड़ा सस्ता सा लग हा है सेट

गाने का सेट लाल और हरे चमकीले रंग से बनाया गया है। जिसको देखकर आपको सबसे पहले यही लगेगा कि अभी एश्वर्या राय बच्चन आएंगी और कजरा रे...कजरा रे चालू हो जाएगा। इसपर भी लाइट की बहुत कमी दिख रही है। 

3. केमिस्ट्री है मिसिंग

कृति सेनन और कार्तिक आर्यन, दोनों मेन एक्टर्स के बीच ही केमिस्ट्री मिसिंग लग रही है। कार्तिक अपने मूव्स कर रहे हैं कृति अपने। गाने में सिन्क्रॉनाइसिंग की बेहद कमी है जिसकी वजह से एक्टर के बीच केमिस्ट्री मिसिंग है। 

4. गाने के बीट्स में कोई मजा नहीं

अब गाने पर आएं तो पुराने कोका कोला की शुरूआती बीट से ही आप इस गाने से जुड़ जाते हैं। पुराने गाने में भले ही डांस या कोई बड़ा सेट नहीं है मगर गाने के बीट्स और टोनी कक्कड़ की आवाज आपको इस गाने से बांध ले जाती है। मगर नए कोका-कोला गाना शुरू से ही बेकार लगा है। 

5. रैप की लग रही है कमी

पुराने गाने में टोनी कक्कड़ का रैप और उनकी आवाज में किया गया सटायर गाने की जान है। जो नए कोका-कोला में मिसिंग है। हां नए कोका-कोला गाने में रैप हैं तो मगर वो कहीं स्पार्क नहीं करता। ना गाने से मैच करता है ना उसे सुनकर मजा आता है। 

कुल मिलाकर पुराने कोका-कोला गाने की इस नए गाने ने ऐसी की तैसी कर डाली है। जिसे देखकर ना तो गुनगुनाने का मन कर रहा है ना पूरा गाना सुनने का। 

Web Title: Coca-Cola Song Review: Kartik Aryan Kriti Sanon song Coca-Cola in film Luka Chuppi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे