गत दिनों सीढि़यों से गिरकर घायल हुए सिनेमेटोग्राफर नदीम खान की हालत नाजुक बताई जा रही है. वह पिछले लगभग 20 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. वह शुरू से ही आईसीयू में हैं और उनका परिवार अब आर्थिक संकट से जूझने लगा है.
नदीम की पत्नी गायिका पार्वती खान इस मुश्किल घड़ी में दूसरों से मदद मांगने में हिचकिचा रही हैं. इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) की पहल पर एक बड़े निर्देशक उनकी मदद के लिए सामने तो आए हैं लेकिन उन्हें और मदद की दरकार है. नदीम ने 'डिस्को डांसर', 'आवारगी', जुर्म जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में सिनेमैटोग्राफी की है.
आपको बता दे कि नदीम खान मशहूर सिनेमेटोग्राफर और दिवंगत लेखक, शायर और गीतकार राही मासूम रजा के बेटे हैं. पिता की राह चलते हुए हुए नदीम ने फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाया.