सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में रखा गया बिहार में चौक और सड़क का नाम, तस्वीरें-वीडियो वायरल

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 11, 2020 15:59 IST2020-07-11T15:59:25+5:302020-07-11T15:59:25+5:30

बिहार में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम पर चौक और सड़क का अनावरण किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Chowk and road in Bihar named after Sushant Singh Rajput | सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में रखा गया बिहार में चौक और सड़क का नाम, तस्वीरें-वीडियो वायरल

बिहार में चौक और सड़क का नाम सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में रखा गया

Highlightsफैंस को आ रही सुशांत सिंह राजपूत की यादउनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड और फैंस सदमे में हैं। फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी को काफी मिस कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें नजर आ रहा है कि कि इस बार फैंस ने दिवंगत अभिनेता को खास अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो

दरअसल, वायरल हुई वीडियो और तस्वीरों में नजर आ रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनके नाम पर पूर्णिया (बिहार) में एक सड़क और चौक का नाम रखा गया है। इस अनावरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। फैंस इस वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, सामने आईं कुछ तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत चौक लिखा नजर आ रहा है। 

सुशांत के सम्मान में रखा गया नाम

यही नहीं, सुशांत के सम्मान में मधुबनी चौक से माता चौक की ओर जाने वाली सड़क का नाम भी सुशांत सिंह राजपूत पथ कर दिया गया है। मालूम हो, फैंस सोशल मीडिया पर सुशांत को अलग-अलग तरीकों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। बांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर मामले की जांच कर रही है। 

24 जुलाई को रिलीज होगी 'दिल बेचारा'

टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे कम समय में सराहना मिल रही है। इस बीच फैंस फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) के अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं।

 

Web Title: Chowk and road in Bihar named after Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे