Chhichhore box office collection day 3: जारी है सुशांत और श्रद्धा की 'छिछोरे' का जादू, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन

By मेघना वर्मा | Updated: September 9, 2019 09:49 IST2019-09-09T09:49:27+5:302019-09-09T09:49:27+5:30

छिछोरे फिल्म के डायरेक्टर नितेश ने फिल्म में हर चीज को बहुत की खुबसूरती के साथ पेश किया है। दोस्ती यारी के मजे के साथ खेल खूद की आनंद सब फिल्म में देखने को मिलने वाला है।

Chhichhore box office collection day 3: chhichhore strong growth in third day | Chhichhore box office collection day 3: जारी है सुशांत और श्रद्धा की 'छिछोरे' का जादू, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन

Chhichhore box office collection day 3: जारी है सुशांत और श्रद्धा की 'छिछोरे' का जादू, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन

HighlightsChhichhore फिल्म 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।'छिछोरे' फिल्म को लोगों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म छिछोरे का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हुई थी और पहले, दूसरे और तीसरे दिन फिल्न शानदार कमाई कर रही है। फिल्म लोगों के मन को खूब भा रही है। साथ ही फिल्म का कलेक्शन लगातार जारी है। दोस्ती और कॉलेज लाइफ की मस्ती पर बनी इस फिल्म के ना सिर्फ रिव्यू अच्छे आए हैं बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर ली है। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं दूसरे दिन छिछोरे फिल्म ने 65 प्रतिशत की कमाई करते हुए 11 से 12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ओवरऑल फिल्म की बात करें तो अब तक छिछोरे न कुल 35.57 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। फिल्म ने पहले 7.32 करोड़ की कमाई कर ली हैं।  दोस्तों की ये कहानी बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग जमाती है ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

डायरेक्टर नितेश ने फिल्म में हर चीज को बहुत की खुबसूरती के साथ पेश किया है। दोस्ती यारी के मजे के साथ खेल खूद की आनंद सब फिल्म में देखने को मिलने वाला है। एक बार फिर अपने डायरेक्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। फिल्म की  अहम बात है कि ये आम जिंदगी के दोस्ती से कन्टेक्स आसानी से कर लेती है। 

छिछोरे फिल्म की कहानी

फिल्म में 7 दोस्तों की कहानी को पेश किया गया है जो एक दूसरे के लिए सब कुछ हैं। फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में भी ले जाती है, जो जवानी से कॉलेज के दिनों से शुरू होती है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान अनिरुद्ध, माया, सेक्सा (वरुण शर्मा), एसिड (नवीन पोलिशेट्टी), मम्मी (तुषार पांडे), बेवड़ा (साराह शुक्ला), और डेरेक (ताहिर राज भसीन) दोस्तों की ये कहानी आपको आपके कॉलेज के दिनों की याद जरूर दिला देंगे। 

Web Title: Chhichhore box office collection day 3: chhichhore strong growth in third day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे