Chhichhore Box Office Collection Day 1: सुशांत और श्रद्धा की 'छिछोरे' ने जीता लोगों का दिल, जानें पहले दिन का कलेक्शन

By मेघना वर्मा | Published: September 7, 2019 08:55 AM2019-09-07T08:55:00+5:302019-09-07T08:55:00+5:30

Chhichhore Box Office Collection Day 1: नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म में हर चीज को बहुत ही खुबसूरती के साथ पेश किया गया है। दोस्ती यारी के मजे के साथ खेल खूद सब फिल्म में देखने को मिलेगा।

Chhichhore Box Office Collection Day 1: sushant singh rajput and shraddha kapoor's Chhichhore First Day Estimate | Chhichhore Box Office Collection Day 1: सुशांत और श्रद्धा की 'छिछोरे' ने जीता लोगों का दिल, जानें पहले दिन का कलेक्शन

Chhichhore Box Office Collection Day 1: सुशांत और श्रद्धा की 'छिछोरे' ने जीता लोगों का दिल, जानें पहले दिन का कलेक्शन

HighlightsChhichhore फिल्म बड़े पर्दे पर 6 सितंबर को रिलीज हो गई है।Chhichhore फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म 'छिछोरे' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। दोस्ती और कॉलेज लाइफ की मस्ती पर बनी इस फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर लोगों का दिल जीत लिया। ना सिर्फ फिल्म के रिव्यू अच्छे आए हैं बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर ली है। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो पहले दिन 'छिछोरे' फिल्म पहले दिन 6.5 से 7 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। सिर्फ यही नहीं शनिवार को फिल्म के कलेक्शन के और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है। दोस्तों की ये कहानी बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग जमाती है ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल 'दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

नितेश ने फिल्म में हर चीज को बहुत की खुबसूरती के साथ पेश किया है। दोस्ती यारी के मजे के साथ खेल खूद सब फिल्म में देखने को मिलेगा। एक बार फिर अपने डायरेक्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। फिल्म की अहम बात है कि ये आम जिंदगी के दोस्ती से कन्टेक्स आसानी से कर लेती है। 

छिछोरे फिल्म की कहानी

फिल्म में 7 दोस्तों की कहानी को पेश किया गया है जो एक दूसरे के लिए सब कुछ हैं। फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में भी ले जाती है, जो जवानी से कॉलेज के दिनों से शुरू होती है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान अनिरुद्ध, माया, सेक्सा (वरुण शर्मा), एसिड (नवीन पोलिशेट्टी), मम्मी (तुषार पांडे), बेवड़ा (साराह शुक्ला), और डेरेक (ताहिर राज भसीन) दोस्तों की ये कहानी आपको आपके कॉलेज के दिनों की याद जरूर दिला देंगे। 

एक्टिंग

फिल्म मे सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर ने हमेशा की तरह से अपने रोल के साथ न्याय किया है। दोनों ने बहुत ही शानदार अभिनय को पेश किया है। वरुण शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने भी अच्छी एक्टिंग पेश की है। लेकिन इनके अलावा ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर, नवीन पोलिशेट्टी, तुषार पांडे, साराह शुक्ला समेत सभी कलाकारों ने बेहतरीन अदाकारी की है। कुल मिलाकर हर कोई अपनी जगह फिट बैठा है।

निर्देशन

'दंगल' जैसी फिल्म बनाने के बाद नितेश ने एक बार फिर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है फिल्म का निर्देशन। नितेश तिवारी की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। फिल्म का हर एक पार्ट बहुत ही खुबसूरती के साथ बुना गया है। कोई भी पार्ट बोर या ऊबाई के नजरिए से नितेश ने फैंस के सामने पेश नहीं किया है। 

Web Title: Chhichhore Box Office Collection Day 1: sushant singh rajput and shraddha kapoor's Chhichhore First Day Estimate

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे