Chhaava Tax Free: मध्य प्रदेश के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2025 12:18 IST2025-02-20T12:17:09+5:302025-02-20T12:18:07+5:30

Chhaava Tax Free: गोवा सरकार ने मराठा योद्धा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' को राज्य में कर-मुक्त घोषित कर दिया है।

Chhaava Tax Free After Madhya Pradesh Chhaava becomes tax free in Goa | Chhaava Tax Free: मध्य प्रदेश के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

Chhaava Tax Free: मध्य प्रदेश के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

Chhaava Tax Free: गोवा सरकार ने घोषणा की कि मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ राज्य में कर-मुक्त होगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार शाम को 'एक्स' पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज का बलिदान लोगों के लिए प्रेरणा है। सावंत ने पोस्ट में कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म "छावा" गोवा में कर-मुक्त होगी।"

उन्होंने कहा, "विक्की कौशल द्वारा अभिनीत यह फिल्म देव, देश और धर्म के लिए छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती है। यह फिल्म गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर ला रही है। मुगलों और पुर्तगालियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले हिंदवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।"

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बुधवार को घोषणा की की उनके राज्य में यह फिल्म कर-मुक्त होगी। दोनों राज्यों द्वारा यह घोषणा मराठा साम्राज्य के संस्थापक व छत्रपति संभाजी महाराज के पिता छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर की गई। 

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन ने इसका निर्माण किया है। कौशल ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। 

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने विक्की कौशल की फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक सार्वजनिक सभा में इस खबर की घोषणा की और कहा कि मराठा शासक के बारे में जानने के लिए फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

बाद में उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, "छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर, मैं उनके बेटे संभाजी महाराज पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' को टैक्स-फ्री रिलीज करने की घोषणा करता हूं।" 

Web Title: Chhaava Tax Free After Madhya Pradesh Chhaava becomes tax free in Goa

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे