बॉलिवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का शुक्रवार ने आज अपनी अंतिम सांस ली है। महान सिंगर का निधन शुक्रवार की दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर हुआ है। वह बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था वहां से गुरुवार को स्टेटमेंट जारी किया गया था कि उनकी हालत काफी नाजुक है।
पिछले 48 घंटे में एसपी बालासुब्रमण्यम का स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया। इसके बाद से ही सिंगर वेंटिलेटर पर थे और डॉक्टर उनकी देखरेख में लगातार लगे थे। आखिरी वक्त में सिंगर ECMO(extracorporeal membrane oxygenation) और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। ऐसे में सिंगर से निधन से बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में सेलेब्स दुख में डूब गए हैं और ट्वीट करके सिंगर को श्रद्धांजलि दी है।
एआर रहमान ने लिखा है कि #ripspb ... तबाह
साउथ एक्टर गोवी चंद्र ने ट्वीट करके लिखा कि #RIPSPB लीजेंड टूटा हुआ दिल। उनकी विरासत उम्र भर रहेगी। उनके गानों को कभी भी म्यूट नहीं किया जाएगा..उनके गानों के बहुत बड़े प्रशंसक .. कहने के लिए शब्द मुड़े हुए हाथ
अक्षय कुमार ने लिखा है कि बालसुब्रह्मण्यम जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ। कुछ ही महीने पहले मैंने उनके साथ इस लॉकडाउन में एक आभासी संगीत कार्यक्रम के दौरान बातचीत की थी। उन्हें लग रहा था कि हार्दिक, हार्दिक और उनके सामान्य पौराणिक स्व जीवन वास्तव में अप्रत्याशित हैं। उनके परिवार के साथ मेरे विचार और प्रार्थना # RIPSPB