बिग बॉस फैंस के बीच खासा पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो है। इस शो के ग्रैंड प्रीमियर की डेट अनाउंस कर दी गई है। ये शो इस बार 29 सितंबर से टेलीकास्ट होगा।शो के प्रोमो और कॉन्सेप्ट के बारे में थोड़ा बहुत रिवील किया जा चुका है। हर बार की तरह से इस बार भी शो को होस्ट सलमान खान ही करेंगे।
इस बार बिग बॉस में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि बिग बॉस की आवाज इस बार फीमेल में सुनाई देगी। इसके साथ ही अब फैंस के मन में सवाल भी उठने लगा है कि इस बार शो का हिस्सा कौन कौन से प्रतियोगी बनने वाले हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं वो कौन से चेहरे हैं तो इस बार बिग बॉस के घर में जा सकते हैं।
ये वह नाम हैं जिनकी चर्चा इन दिनों सबसे ज्यादा हो रही हैं। हालांकि अभी साफ नहीं है कि ये लोग घर का हिस्सा बनेंगे कि नहीं।इसके साथ-साथ बिग बॉस 13 के निर्माता दर्शकों को हर वीकेंड सरप्राइज देने के लिए खास प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को हर वीकेंड कुछ नया देखने को मिलने वाला है।