फैन्स को मिला संजू का पहला झटका, इन अहम सीन्स पर लगी कैंची
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 29, 2018 10:25 IST2018-06-29T10:25:23+5:302018-06-29T10:25:23+5:30
रणबीर कपूर स्टारर संजू आज रिलीज़ हो गई है। लेकिन फिल्म रिलीज से एक दिन पहले, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को एक झटका दे ही दिया है।

फैन्स को मिला संजू का पहला झटका, इन अहम सीन्स पर लगी कैंची
मुंबई, 29 जून: रणबीर कपूर स्टारर संजू आज रिलीज़ हो गई है। लेकिन फिल्म रिलीज से एक दिन पहले, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को एक झटका दे ही दिया है। फिल्म पर दो लोगों ने केस किया था। पहला मुद्दा था फिल्म में सेक्स वर्कर की बेइज़्जती का। वहीं दूसरा मामला था संजय दत्त की जेल में लैट्रीन के जाम होने के कारण, गंदा पानी वापस बैरक में आना और संजय दत्त का परेशान होना। ये दोनों ही सीन्स में रणबीर खासा शानदार लग रहे थे।
लेकिन अब ये दोनों ही सीन फिल्म के सबसे अहम हैं, जो सबसे बेहतरीन सीन में से एक होगा। लेकिन अब अचानक सेंसर बोर्ड के आदेश पर ये सीन फिल्म से काट दिया गया है और माना जा रहा है कि ये गैर जरूरी था और इस सीन के काटने से फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हांलाकि कहा जा रहा है कि ये सीन संजय के जीवन के असली ही कहे जा रहे हैं। वहीं, राजकुमार हिरानी की मानें तो 1993 में बारिश के दौरान संजय के साथ सच में ये हुआ था।
रणबीर का अभिनय
के ट्रेलर से पता चल रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है। उनकी मेहनत को सराहा भी जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर में मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म देखने के बाद सभी ने रणबीर के काम को सराहा है, लोगों का कहना है कि रणबीर का काम अवॉर्ड विनिंग है। वहीं राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है।
स्टार्स की एक्टिंग
रणबीर कपूर के साथ साथ परेश रावल और विकी कौशल की भी काफी तारीफ हो रही है। नरगिस का किरदार निभा रहीं मनीषा ने भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। नरगिस के अंतिम समय के सीन को इतनी सफाई से किया है कि फैंस उस सीन को देखकर इमोशनल हो सकते हैं। वहीं, राजकुमार हिरानी के निर्देशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इमोशनल ड्रामा बनाने में माहिर हैं और शायद ही कोई उन तक पहुंच सकता है।