अभिनेत्री मंजू वारियर की शिकायत पर फिल्म निर्देश के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 24, 2019 15:51 IST2019-10-24T15:51:14+5:302019-10-24T15:51:14+5:30

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री ने मेनन और उनके एक दोस्त के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

Case filed against film direction on actress Manju Warrier's complaint | अभिनेत्री मंजू वारियर की शिकायत पर फिल्म निर्देश के खिलाफ मामला दर्ज

अभिनेत्री मंजू वारियर की शिकायत पर फिल्म निर्देश के खिलाफ मामला दर्ज

Highlightsश्रीकुमार मेनन के खिलाफ लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अभिनेत्री का आरोप है कि निर्देशक उन्हें कथित तौर पर धमकी दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं।

 केरल पुलिस ने विज्ञापन फिल्म निर्माता से निर्देशक बने श्रीकुमार मेनन के खिलाफ लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अभिनेत्री का आरोप है कि निर्देशक उन्हें कथित तौर पर धमकी दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं।

अभिनेत्री ने 22 अक्टूबर को राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा से मुलाकात की थी और शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बृहस्पतिवार को बताया कि उनके पास बुधवार को शिकायत पहुंची। इसके बाद उन्होंने निर्देशक पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच के लिए उसे अपराध शाखा के पास भेजा गया है।

मेनन ने अभिनेत्री के साथ कई विज्ञापन बनाए थे, जिसमें अभिनेत्री मुख्य भूमिका में थी। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री ने मेनन और उनके एक दोस्त के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं वारियर ने जांच के लिए कुछ डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं।

Web Title: Case filed against film direction on actress Manju Warrier's complaint

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे