मुंबईः अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म रक्षाबंधन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट निराश करने वाली है। शुरुआती अनुमानों के आधार पर अक्षय की रक्षाबंधन 2022 की तीसरी फ्लॉप फिल्म बनने जा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरुआती दिन में बड़े पैमाने पर खराब प्रदर्शन किया। खासकर महानगरों में फिल्म ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 8.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी कमाई के मामले में यह सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे को पीछे छोड़ने में नाकाम रही है। उन्होंने लिखा कि फिल्म का महानगरों में 'बेहद कमजोर' प्रदर्शन था, लेकिन 'मास' केंद्रों में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया।
बात करें आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की तो, इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ से ऊपर की कमाई की है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों की पहले दिन की कमाई की बात करें तो कार्तिक की भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.1 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। वहीं बच्चन पांडे ने 13.2 करोड़ रुपये, लाल सिंह चड्ढा ने 10.7 करोड़ रुपये और सम्राट पृथ्वीराज 10.7 करोड़ रुपये तो गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं रणबीर सिंह की शमशेरा ने पहले दिन 10.2 करोड़ रुपये कमाए थे।