लाइव न्यूज़ :

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: टाइगर जिंदा है का जलवा बरकरार, ये तीनों बड़ी फिल्में हुईं पस्त

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 17, 2018 10:51 IST

फिल्म टाइगर ज़िंदा है बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन बिताने के बाबजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रही है।

Open in App

इस शुक्रवार को सिनेमाघरों पर ‘मुक्काबाज़’, 'कालाकांडी' और '1921' तीन फिल्में रिलीज हुईं लेकिन कलेक्शन की बात करें तो कमाई के मामले में टाइगर जिंदा है के मुकाबले ये पूरी तरह से पस्त हो गई हैं।  फिल्म टाइगर ज़िंदा है बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन बिताने के बाबजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई करने वाली यह फिल्म चीते की तरह रिकॉर्ड्स ध्वस्त करती जा रहे हैं। चौथे वीकेंड पर 6.85 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली भाईजान की इस फिल्म की अब तक की पूरी कमाई 325.71 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ यह सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है। आइए जानते हैं टाइगर जिंदा है के बाद रिलीज हुई 3 बड़ी फिल्मों का कलेक्शन।

1921 

विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1921'  पर्दे पर रिलीज हो गई है। एक बार फिर से हॉरर फिल्म का तड़का दर्शकों को रास नहीं आया है। इस फिल्म ने पहले दिन 1.56 करोड़, दूसरे दिन 2.09 करोड़, तीसरे दिन 2.80 करोड़ और चौथे दिन 1.62 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने अभी तक 8.07 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। कमाई को देखते हुए ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है।

कलाकांदी

सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म भी पर्दे पर कोई अच्छा कमाल हीं दिखा पाई है। इस फिल्म ने तीन दिनों में 3.85 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन इस फिल्म ने करीब 1.25 करोड़, दूसरे दिन 1.20 करोड़ और तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.40 करोड़ की कमाई की। अक्षत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'कालाकांडी' ब्लैक कॉमेडी है, जो फैंस को सिनेमाघर तक ले जाने में नाकामयाब साबित हुई है।

मुक्काबाज

अनुराग कश्यप की मुक्काबाज बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। जबरदस्त स्क्रिप्ट का फायदा फिल्म 'मुक्काबाज' को मिल रहा है। दो फिल्मों के साथ रिलीज हुई 'मुक्काबाज' ने चार दिन में 4.85 करोड़ की कमाई कर ली है।तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म मुक्काबाज ने चौथे दिन कुल 4.85 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को 82 लाख, शनिवार को 1.51 करोड़, रविवार को 1.71 करोड़ और सोमवार को 81 लाख रुपए कमाए। कुल मिलाकर फिल्म ने चार दिनों में 4.85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

टाइगर जिंदा है

सलमान की ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है। तीन नई फिल्में रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म ने चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 1.46 करोड़, शनिवार को 2.12 करोड़ और रविवार को 3.27 करोड़ की कमाई की है। सोमवार को इस फिल्म ने 1.36 करोड़ रुपए की कमाई की, कुल मिलाकर ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 327.07 करोड़ कमा चुकी है।

टॅग्स :बॉक्सटाइगर जिंदा हैमुक्काबाज़
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीडब्बू रतनानी कैलेंडर 2018: अमिताभ से लेकर मानुषी तक, बॉलीवुड स्टार्स ने कराया हॉट फोटोशूट- देखें टीजर

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया