The Kashmir Files: 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज, 11 मार्च को ही होगी फिल्म रिलीज

By रुस्तम राणा | Updated: March 8, 2022 17:40 IST2022-03-08T17:25:27+5:302022-03-08T17:40:56+5:30

इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है, जो जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार की दांस्ता को बयान करती है।

Bombay High Court dismisses a petition seeking to stop the release of the film 'The Kashmir Files' | The Kashmir Files: 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज, 11 मार्च को ही होगी फिल्म रिलीज

The Kashmir Files: 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज, 11 मार्च को ही होगी फिल्म रिलीज

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। फिल्म अब 11 मार्च की निर्धारित तारीख पर रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है, जो जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार की दांस्ता को बयान करती है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन और पल्लवी ने अभिनय किया है।  

बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट में ‘याचिका’ दायर की गई थी, जिस पर आज शाम 4 बजे सुनवाई की जानी थी। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता के समक्ष इस याचिका को अर्जेन्ट लिस्टिंग के लिए उठाया गया, जिस पर वो सुनवाई के लिए राजी हो गए थे। फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका को उत्तर प्रदेश के इंतेजार हुसैन सैय्यद ने फिल्म के ट्रेलर को आधार बनाकर यह दायर की थी।

फिल्म पर दंगा भड़काने का है आरोप

बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीजिंग रोकने की मांग को लेकर याचिका में यह कहा गया था कि फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य है जो लोगों की मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। इसलिए फिल्म के दृश्य सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकते हैं। फिल्म के संवाद को लेकर भी याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताई थी।

द कपिल शर्मा शो पर फिल्म का प्रमोशन न होने का भी है मामला

इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कपिल शर्मा शो पर फिल्म के प्रमोशन न होने को लेकर लिखा था। दरअसल, जब एक फैन ने विवेक अग्निहोत्री से कहा कि उनको अपनी फिल्म को ‘द कपिल शर्मा शो’ पर प्रमोट करना चाहिए, तो उन्होंने इस संबंध में जवाब दिया। 
 
उन्होंने लिखा, कपिल के शो पर कौन जाएगा, इसका फैसला कपिल और प्रोड्यूसर करते हैं। हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, शायद इसलिए प्रमोशन करने से इनकार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं यहां अमिताभ बच्चन को कोट करना चाहूंगा कि यहां वो राजा हैं, हम रंक।

Web Title: Bombay High Court dismisses a petition seeking to stop the release of the film 'The Kashmir Files'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे