Bollywood Taja Khabar: सुशांत के निधन को चार महीने पूरे, BB में वापसी करेंगी सारा गुलपाल-पढ़ें खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 14, 2020 11:17 IST2020-10-14T11:17:34+5:302020-10-14T11:17:34+5:30

Bollywood Ki Taja Khabar: बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: Sushant's death completed for four months, Sara Gulpal will return to BB - read news | Bollywood Taja Khabar: सुशांत के निधन को चार महीने पूरे, BB में वापसी करेंगी सारा गुलपाल-पढ़ें खबरें

Bollywood Taja Khabar: सुशांत के निधन को चार महीने पूरे, BB में वापसी करेंगी सारा गुलपाल-पढ़ें खबरें

Highlightsबॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस ने हाईकोर्ट का रूख किया हैफैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी अमिताभ को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-

अमिताभ ने फैंस से ब्लॉग लिखकर मांगी माफी, नहीं कर पाए थे ये काम

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, ''उन लोगों से माफी, जो 'जलसा' के बाहर आए और गली में कई बैनर लेकर आए, उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, और ध्यान रखना जरूरी... इसलिए माफी.''

सुशांत के निधन को 4 महीने हुए पूरे, रिया हुईं रिहा तो एम्स के डॉ. ने किया बड़ा दावा -जानें अब तक की हर बड़ी अपडेट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज तीन महीना पूरा हो गया है। आज से ठीक चार महीने पहले 14 जून को सुशांत ने अपने घर पर मृत पाए गए थे। सुशांत के इस कदम पर किसी ने भी आसानी से भरोसा नहीं किया था। 4 महीने बाद भी लोग इस गम से उभर नहीं पाए हैं। सुशांत के निधन के साथ ही बहुत सारे सवाल भी खड़े हो गए हैं।  

एक जुट होकर निजी चैनलों के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचा बॉलीवुड, तो राम गोपाल वर्मा ने यूं उड़ाया मजाक

राम गोपाल वर्मा ने इसे बॉलीवुड की तरफ से ठंडी और देरी से गई प्रतिक्रिया बताया है। राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड की प्रतिक्रिया काफी देर से आई है और यह काफी ठंडी है। टॉप फिल्मी हस्तियों के दिल्ली हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराना ऐसा ही है जैसे कोई स्कूल का बच्चा टीचर से कह रहा हो कि टीचर, टीचर, वो मुझे गाली दे रहा है।'

BB14 के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर से घर में एंट्री मारेंगी सारा गुरपाल

अब खबरों की मानें जल्द ही सारा गुरपाल घर में वापसी करने वाली हैं। बीते हफ्ते नॉमिनेट होने के साथ ही पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला के रडार पर थीं। वहीं हिना खान और गौहर खान निशांत और राहुल  पर मन बना रही थीं।

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के ऐलान के बाद सना खान ने शेयर किया पहला पोस्ट, मेकअप को लेकर हुईं ट्रोल

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मंगलवार को सना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सना ने इस्लाम को लेकर बातचीत की। वीडियो में सना हल्के मेकअप के साथ प्रिंटेड दुपट्टे में नजर आईं। लेकिन सना का ये लुक एक यूजर को रास नहीं आया। लोगों ने सना के मेकर को लेकर जमकर ट्रोल किया है।

Web Title: Bollywood Taja Khabar: Sushant's death completed for four months, Sara Gulpal will return to BB - read news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे