Bollywood Taja Khabar: सुशांत केस में सिद्धार्थ बन सकते हैं सरकारी गवाह, रिया की एक और चैट आई सामने-पढ़ें बड़ी खबरें
Bollywood Taja Khabar: सुशांत केस में सिद्धार्थ बन सकते हैं सरकारी गवाह, रिया की एक और चैट आई सामने-पढ़ें बड़ी खबरें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 29, 2020 11:16 IST2020-08-29T11:16:31+5:302020-08-29T11:16:31+5:30
Next
Bollywood Ki Taja Khabar: बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-
Bollywood Taja Khabar: सुशांत केस में सिद्धार्थ बन सकते हैं सरकारी गवाह, रिया की एक और चैट आई सामने-पढ़ें बड़ी खबरें
Highlightsमहेश भट्ट ने सड़क 2 से एक बार फिर से निर्देशन में वापसी की हैसुशांत की बहन ने रिया की एक चैट शेयर की है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-
ब्लैक पैंथर एक्टर चैडविक बोसमैन का कोलन कैंसर से 43 साल की उम्र में निधन
ब्लैक पैंथर के अभिनेता चैडविक बोसमैन की शनिवार को कोलन कैंसर से 43 साल की उम्र में मौत हो गई। एसोसिएटेड प्रेस ने इस बात की जानकारी दी। अभिनेता के एक प्रतिनिधि ने बताया कि बोसमैन चार साल से कैंसर से जूझ रहे थे।
सुशांत केस में सरकारी गवाह बन सकते हैं सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश, खुद CBI से की गुजारिश
अब खबरें आ रही हैं कि सुशांत का नौकर दीपेश सावंत और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी सरकारी गवाह बन सकते हैं। शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम दीपेश और सिद्धार्थ को मुंबई स्थित सीबीआई मुख्यालय ले गई। जिसके बाद से सरकारी गवाह बनाने के लिए कागजी कार्यवाही जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आते ही वायरल हुई करण जौहर की पार्टी का वीडियो-फोटो, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
इसी बीच करण जौहर की पार्टी का एक साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जब ये वीडियो सामने आया था तो आरोप लगाया गया था कि करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लिया गया था। अब इस पार्टी के फोटो और वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सुशांत की बहन श्वेता ने लीक किए रिया के ड्रग ग्रुप के चैट्स, सिद्धार्थ पिठानी ने लिखा- SSR को 'डूब' मिल गई है ना?
स्क्रीनशॉट्स जो सामने आया है वह 2019, 30 जुलाई का बताया जा रहा है। इनमें रिया किसी को डूबी ऑर्डर करती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा है, डूबी की जरूरत है। इस पर जवाब आता है, ला रहा हूं। इस पर आयुष का मेसेज है, रोल कर रहा हूं। इस बीच सिद्धार्थ पिठानी का कॉमेंट है, मिरांडा आ गया है।
Sadak 2 Movie Review: खाली सड़क पर भी बोर कर देगी आपको आलिया-आदित्य की 'सड़क2', पढ़ें रिव्यू
फिल्म में अगर कुछ थोड़ा ठीक है तो वह है फिल्म का म्यूजिक। सड़क 2 का म्यूजिक फिर भी थोड़ा बहुत ठीक है जो फैंस को पसंद आ सकता है। वैसे अगर सड़क के गीत ही रीमेक करके इस्तेमाल किये जाते तो सड़क 2 ज़्यादा दिलचस्प बनती।
Web Title: Bollywood Taja Khabar: Siddharth can become a government witness in Sushant case, another chat of Riya came in front - read big news