लाइव न्यूज़ :

Bollywood Taja Khabar: मिलिंद सोमन की मां ने 15 पुश-अप संग मनाया 81वां जन्मदिन, सैफ को आई सरोज खान की याद

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 5, 2020 19:52 IST

बॉलीवुड की तमाम चटपटी खबरों के बीच पढ़िए आज की टॉप 5 खबरें।

Open in App
ठळक मुद्देफराह खान ने गीता कपूर को खास अंदाज में विश किया बर्थडेसरोज खान को अमूल ने दी श्रद्धांजलि

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-

फराह खान ने गीता कपूर को खास अंदाज में विश किया बर्थडे

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गीता कपूर के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों को पहचान पाना मुश्किल है। तस्वीर को शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, 'हम सही में 'पतले से मोटे' होने तक में साथ हैं। फेविकोल हमारा कुछ नहीं कर पाया। आपने मुझे मेरे खुद के बच्चों से पहले मां बनाया है। लव यू बेबी।' 

मिलिंद सोमन की मां ने 15 पुश-अप के साथ मनाया 81वां जन्मदिन

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने 3 जुलाई को मां का जन्मदिन था। वहीं, एक्टर ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है। इस वीडियो में मिलिंद की मां 15 पुश-अप लगाती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि तस्वीर में अंकिता और मिलिंद के साथ उनकी मां भी मौजूद हैं, जोकि एक हाथ में कप पकड़े हुई हैं। इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा कि इस बार मां का 81वां जन्मदिन का लॉकडाउन में मनाया। हमने 15 पुश-अप और वनीला बादाम केक के साथ पार्टी की।

सरोज खान को सैफ अली खान ने किया याद

अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि कोरियोग्राफर सरोज खान की विरासत को स्वीकार किए बिना बॉलीवुड गानों को सुनना संभव नहीं है, जिन्होंने बालीवुड की बड़ी हस्तियों को अपने धुनों पर नचाया था। सरोज खान को याद करते हुए सैफ ने कहा कि परियोजना से उनका नाम जुड़ना ही निर्माता के लिए काफी था।

सैफ ने कहा, 'हम सभी के लिए, जिन्हें सेट पर उन महान कलाकार से निर्देश लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कभी भी हिंदी संगीत को सुनना यह सोचे बिना संभव नहीं होगा कि कैसे उन्होंने बॉलीवुड की महान हस्तियों- अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी से लेकर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित तक को अपनी धुनों पर नचाया।'

सरोज खान को अमूल ने दी श्रद्धांजलि

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से 71 साल की उम्र में निधन हो गया। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी सरोज के निधन से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। वहीं, फैंस भी इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। इस बीच अमूल ने बटरली पोस्ट के जरिए दिवंगत कोरियोग्राफर को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

शनिवार को कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सरोज खान के कुछ बेहतरीन कामों पर रोशनी डाली। इसके साथ ही पोस्ट में सरोज खान का कैरिकेचर सलवार-कुर्ता पहने नजर आ रहा है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'मदर ऑफ डांस को ट्रिब्यूट।' वहीं, कैरिकेचर में सरोज खान डांस सिखाती हुई दिखाई दे रही हैं। कैरिकेचर में लिखा है, 'डांस के 'ए', 'बी', 'सी' से 'एक-दो-तीन' तक।' 

सुशांत सुसाइड केस को लेकर करणी सेना ने की सीबीआई जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर मुंबई पुलिस बेहद बारीकी से जांच कर रही है। इस बीच अब जी न्यूज़ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन और रूपा गांगुली के बाद करणी सेना ने सुशांत के आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। यही नहीं, इस मामले को लेकर करणी सेना के कुछ सदस्यों ने शनिवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात भी की। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि संगठन के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि करणी सेना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी सीबीआई जांच का आग्रह किया है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया