Bollywood Taja khabar: बॉबी देओल बने 'बाबा निराला', सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त ने सच से उठाया पर्दा, पढ़ें बड़ी खबरें

By अमित कुमार | Updated: August 17, 2020 18:23 IST2020-08-17T18:19:55+5:302020-08-17T18:23:35+5:30

बॉबी देओल की 'सीरीज' आश्रम का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज के जरिए बॉबी देओल वेब सीरीज में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

Bollywood Taja khabar bobby deol salman khan sushant friend rhea ca latest news | Bollywood Taja khabar: बॉबी देओल बने 'बाबा निराला', सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त ने सच से उठाया पर्दा, पढ़ें बड़ी खबरें

(फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के साथ ही उनके पैसों को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। राजीव मसंद से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्मों को लेकर बात की। सुशांत परिवार के साथ अपने दोस्तों और फैंस को हमेशा के लिए गमगीन करके चले गए।

कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ समय से फिल्में लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। पिछले महीने एक साथ शकुंतला देवी, यारा और रात अकेली है जैसी फिल्में रिलीज की गई थी। वहीं अगस्त में भी ऑनलाइन कई और फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म है बॉबी देओल स्टारर 'क्लास ऑफ 83'। 'क्लास ऑफ 83' के अलावा इस महीने बॉबी देओल की एक वेब सीरीज भी आने को तैयार है। 

बॉबी देओल की 'सीरीज' आश्रम का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज के जरिए बॉबी देओल वेब सीरीज में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। 'आश्रम' सीरीज में बॉबी देओल 'काशीपुर वाले बाबा निराला' के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में बॉबी देओल का लुक और एक्टिंग कमाल का लग रहा है। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि यह एक दमदार वेब सीरीज होगी।

 

सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त कुशल झावेरी ने शेयर किया आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट, कहा- डिप्रेशन में नहीं थे एक्टर

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। परिवार, दोस्तों के अलावा सुशांत के फैंस को भी उनकी आत्महत्या हजम नहीं हो पा रही है। सुशांत परिवार के साथ अपने दोस्तों और फैंस को हमेशा के लिए गमगीन करके चले गए। अब सुशांत के दोस्त और सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल झावेरी ने बताया कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। 

 कुशल झावेरी ने एक व्हाट्सएप चैट जारी कर यह दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। बताया जा रहा है कि यह चैट 1 और 2 जून के बीच का है। इसमें सुशांत और कुशल के बीच चैट पर हुई आखिरी बातचीत भी कहा जा रहा है। इस चैट के दौरान कहीं से भी डिप्रेश नहीं दिखाई दे रहे हैं। वह अपने दोस्त के साथ बिल्कुल नॉर्मल अंदाज में बात कर रहे हैं। 

आखिर कहां गायब हुए सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ रुपये? ED के सामने हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के साथ ही उनके पैसों को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती पर पैसा गबन का आरोप लगाया था। हालांकि, ईडी की पूछताछ में अभी तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि आखिर सुशांत के पैसे कहां और किस पर खर्च किए गए। 

ऐसे में सोमवार को ईडी ने रिया के सीए को अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूछताछ के दौरान पैसों को लेकर चल रहे इस गड़बड़ी का पर्दा फाश हो पाएगा। अब तक ईडी रिया चक्रवर्ती, श्रुति मोदी, शौविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत की बहन व स्टाफ द्वारा पूछताछ कर चुका है। हालांकि अभी कोई ठोस सबूत रिया के खिलाफ नहीं मिला है।

नसीरुद्दीन शाह ने सलमान खान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अगर उनकी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होगी तो....

 नसीरुद्दीन शाह ने आनंद तिवारी की निर्देशन में बनी वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में संगीत सम्राट राठौर घराने के पं. राधे मोहन राठौर का किरदार निभाया था। नसीरुद्दीन शाह संगीत साधक और गुरु की भूमिका में इतने स्वाभाविक दिखते हैं कि लगता ही नहीं, अभिनय कर रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह को अपने इस किरदार के लिए लोगों से जमकर तारीफ भी मिल रही है। 

राजीव मसंद से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्मों को लेकर बात की। नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि अगर सलमान खान की फिल्म थिएटर्स की जगह ओटीटी पर रिलीज होगी तो शायद ही लोग तालियों और सीटियों से उनका स्वागत करेंगे और जमकर मस्ती करेंगे। नसीरुद्दीन शाह ने साफ किया कि वो सलमान की फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज होते देखना चाहेंगे।

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, दृश्यम, मदारी डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, सदमे में फैंस

मुम्बई मेरी जान’, ‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार शाम यानी कि आज 4:24 मिनट पर हैदराबाद में उन्होंने आखिरी सांस ली। कामत को यकृत संबंधह बीमारी थी। डायरेक्टर को 31 जुलाई को हैदराबाद के गचिबोव्ली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कामत (50) ने 2005 में मराठी फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ से निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी अभी तक की सबसे बड़ी हिट 2015 में आई अजय देवगन और तब्बू अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम’ थी। उन्होंने 2016 में आई ‘रॉकी हैंडसम’ में एक खलनायक की भूमिका निभाई थी। जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म के वह निर्देशक भी थे।

Web Title: Bollywood Taja khabar bobby deol salman khan sushant friend rhea ca latest news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे