Bollywood Taja Khabar: अंकिता ने रिया को दिया करारा जवाब, रैपर रफ्तार को हुआ कोरोना-पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देअनुराग कश्यप को बर्थडे पर ट्रोल किया गया हैअध्ययन ने कहा कि कंगना ने उनको कोई मतलब नहीं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
कोरोना पॉजिटिव हुए रैपर रफ्तार, सिंगर ने खुद को किया होम क्वारंटीन
रफ्तार ने सोशल मीडिया पर कहा है कि मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मैं रोडीज के लिए जाने वाला था। वहां मेरा कोविड 19 टेस्ट हुआ। मेरे पहले दो टेस्ट निगेटिव आए लेकिन तीसरा टेस्ट जो आया वो पॉजिटिव आया। बीएमसी ने मुझे सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा है। मैं घर पर होम क्वारंटीन हूं।
BMC की तोड़फोड़ पर कंगना के सपोर्ट में उतरे सेलेब्स, जानिए किसने क्या कहा?
कंगना के मुंबई स्थित आवासीय दफ्तर में बुधवार को की गई तोड़फोड़ के खिलाफ कई हस्तियों ने आवाज उठाई. सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए कई लोगों ने पूछा कि लोकतंत्र कहां है?'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने लिखा, ''मुंबई में आखिर चल क्या रहा है. लोकतंत्र कहां है. किसी के सपनों के घर/दफ्तर को इस तरह तोड़ना गलत है.
रिया चक्रवर्ती को अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब, कहा-मुझे विधवा कहा गया, लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि यह मर्डर है...पढ़ें पूरा पोस्ट
अंकिता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। अंकिता ने लिखा है कि मुझसे बार बार पूछा जा रहा है कि ये मर्डर है या सुसाइड। मैंने कभी नहीं कहा कि ये मर्डर है या फिर इसके लिए कोई खास इंसान जिम्मेदार ही है। मैंने हमेशा सुशांत के लिए न्याय की मांग की और मैं उसके परिवार के साथ खड़ी हूं।
ड्रग्स मामले पर अध्ययन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कंगना से मेरा कोई रिश्ता नहीं है और आगे रहेगा भी नहीं
अध्ययन सुमन ने कहा कि जो मुझे कहना था वो मैंने 2016 में कह दिया था तब मुझे और मेरे परिवार को नेशनल टेलीवजन पर निशाने पर लिया गया था। बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं। 11-12 साल के संघर्ष के बाद अब आगे बढ़ना चाहता हूं। आप सभी का बहुत प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत से मेरा कोई रिश्ता नहीं है और आगे भी कोई रिश्ता नहीं रहेगा। लेकिन हमारी लड़ाई एक है, जस्टिस फॉर सुशांत।
अनुराग कश्यप के b'day पर ट्विटर यूजर्स ने ट्रेंड किया 'हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग', फिल्ममेकर ने दिया ये मजेदार जवाब
अनुराग अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते रहते हैं। इसी बीच अनुराग जन्मदिन के मौके पर भी ट्रोलर्स ने उनका पीछे नहीं छोड़ा और ट्विटर पर 'हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग' (#HappyBirthdayCharsiAnurag) लिखकर उन्हें ट्रेंड कराया।